विज्ञापन

दुर्ग : नशे में युवक ने हनुमान मंदिर में मचाया तांडव, गदा से मूर्ति पर हमला, गांव में उबाल..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग,पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के हनोदा गांव में स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव की आस्था को झकझोर कर रख दिया।

भाठापारा बाजार चौक स्थित इस मंदिर में दोपहर करीब डेढ़ बजे एक युवक नशे की हालत में पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने मंदिर परिसर में रखी हनुमानजी की गदा उठाई और सीधे मूर्ति के मुख पर हमला कर दिया।

Padmanabhpur Hanuman Mandir Todphod News – नशेड़ी युवक ने हनुमानजी की मूर्ति पर किया हमला

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक भूपेंद्र बंजारे ने गदा से पांच से छह बार मूर्ति पर वार किया। हमले में हनुमानजी की मूर्ति का मुख क्षतिग्रस्त हो गया और मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना को देख आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत हरकत में आए।

ग्रामीणों ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों की मौजूदगी में आरोपी को पद्मनाभपुर थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंदिर के पुजारी आर्यनाथ योगी ने कहा कि यह मंदिर वर्षों से गांव की आस्था का केंद्र रहा है। इस कृत्य से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने बताया कि मूर्ति पर बार-बार प्रहार से उसका मुख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पूरे गांव में आक्रोश है।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कृत्य समाज में गलत मानसिकता को दर्शाते हैं और इन पर कठोर कदम उठाया जाना जरूरी है।

पद्मनाभपुर थाना पुलिस के अनुसार आरोपी नशे की हालत में था और गदा से मूर्ति पर प्रहार करने से मूर्ति व गदा को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J