विज्ञापन

रायपुर जेल में Love Story LIVE! कैदी का बर्थडे मनाने पहुंची गर्लफ्रेंड..बना दिया VIDEO, अब वायरल हुआ पूरा मामला,सिक्योरिटी पर बड़ा सवाल?

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती कैदी युवक से मुलाकात करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि युवती कैदी की गर्लफ्रेंड है और वह उसके जन्मदिन पर उससे मिलने जेल पहुंची थी।

वायरल वीडियो में लड़की भावुक अंदाज में कहती सुनाई दे रही है, “आज मेरे जान का जन्मदिन है। मैं उससे मिलने सेंट्रल जेल आई हूं। तकलीफ तो बहुत होती है कि वो मेरे साथ नहीं है। पर मिलने आई हूं, देखती हूं उसका रिएक्शन कैसा होता है।” वीडियो खुद युवती ने बनाकर अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किया, जिसके बाद यह तेजी से फैल गया।

रायपुर सेंट्रल जेल मुलाकात कक्ष में कैदी से मिलने पहुंची गर्लफ्रेंड का वायरल वीडियो

जानकारी के मुताबिक कैदी का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है। हालांकि वह किस मामले में जेल में बंद है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। चर्चा जरूर है कि वह NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) केस में बंद है।

बताया जा रहा है कि युवक का जन्मदिन होने की वजह से उसकी गर्लफ्रेंड मुलाकात कक्ष तक पहुंची थी। इस दौरान दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई और उसी समय युवती ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

युवती ने पहले जेल के बाहर वीडियो बनाया और फिर अंदर जाकर मुलाकात के पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया। बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। इतना ही नहीं, उसने अपने पेज पर एक और वीडियो अपलोड किया, जिसमें फिल्म खुदा गवाह का गाना “तू ना जा मेरे बादशाह” एडिट कर लगाया गया है। वीडियो वायरल होते ही मामला चर्चा में आ गया।

हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस पूरे मामले पर जेल प्रबंधन ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है और मीडिया से दूरी बनाए हुए है।

इस घटना के सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, मुलाकात कक्ष में मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में युवती मोबाइल लेकर अंदर कैसे पहुंची? क्या एंट्री के समय जांच नहीं हुई या जांच के बावजूद मोबाइल अंदर चला गया? यही सवाल अब सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे हैं।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J