भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रायपुर के एक बियर-बार में हुई इस वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। LIVE CCTV फुटेज में कैद इस घटना में बॉयफ्रेंड ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र के मेट्रो बार का है। यहां बॉयफ्रेंड ने शराब की बोतल से वार कर अपनी गर्लफ्रेंड का सिर फोड़ दिया। युवती चीखती रही, लेकिन युवक नहीं रुका। उसने बाल खींचकर युवती को जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से पीटा।
जानकारी के मुताबिक मृत युवती का नाम वेदिका सागर है, जो रायपुर के गीता नगर इलाके की रहने वाली थी। वहीं आरोपी युवक का नाम टी. सुनील राव उर्फ शीनू बताया गया है। पूरी वारदात का LIVE वीडियो भी सामने आया है। विवाद किस वजह से हुआ, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
दरअसल यह वारदात 21 दिसंबर 2025 की है। वेदिका सागर अपने परिचित टी. सुनील राव उर्फ शीनू (28) के साथ आजाद चौक स्थित मेट्रो बार गई थी। दोनों के बीच अफेयर था और पहले भी दोनों मिलते-जुलते रहते थे।
CCTV फुटेज के अनुसार, 21 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे वेदिका और शीनू बार पहुंचे थे। उन्होंने नॉनवेज खाने के साथ शराब ऑर्डर की थी। फुटेज में दोनों टेबल पर बैठे नजर आते हैं और सामने शराब की बोतल रखी हुई दिखाई देती है।
इसी दौरान किसी बात को लेकर युवती भड़क गई। उसने शराब की बोतल उठाई, लेकिन वापस रख दी। इसके बाद शीनू अचानक गुस्से में आ गया और विवाद करने लगा। युवक ने पहले युवती के सीने पर मुक्का मारा और फिर गुस्से में आकर उसके सिर पर तीन बार शराब की बोतल दे मारी। इससे युवती का सिर फट गया और आंख में भी गंभीर चोट आई।
CCTV में साफ दिख रहा है कि बोतल से हमला करने के बाद आरोपी ने खून से सनी युवती के बाल खींचकर उसे जमीन पर गिराया। कुछ देर दोनों वहीं बैठे रहे। जाने से पहले युवक ने गंभीर रूप से घायल युवती को गले लगाया, रोया और फिर वहां से फरार हो गया।
वारदात के वक्त बार में युवक-युवती के अलावा एक और युवक भी मौजूद था, जो CCTV में कैद हुआ है। बार संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 12 जनवरी को युवती ने दम तोड़ दिया।
युवती की मौत के बाद सोमवार को परिजनों ने आजाद चौक थाना का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




