भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : गरियाबंद (छ.ग) एमपी, राजस्थान और ओडिशा के बाद अब यूपी की महिलाएं छतीसगढ़ में गांजा तस्करी करते पकड़ी गई हैं। महिलाओं ने शॉपिंग ट्रॉली में नई साड़ियों में पैक कर 3 लाख रुपए का गांजा रखा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मैनपुर पुलिस ने यात्री बस से महिलाओं को उतारकर कार्रवाई की|
पुलिस के मुताबिक, यूपी के बलिया जिले की तीन महिलाएं उस समय संदेह के घेरे में आ गईं, जब वे देवभोग से रायपुर के लिए बस में चढ़ीं।
यह भी पढ़े - लड़कियों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प , न्यायधानी का रिवरव्यू बना अखाड़ा , विडियो देखे...
मुखबिर के बताए अनुसार मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने बोईर गांव के पास बस को रोककर महिलाओं से पूछताछ की और गवाहों की उपस्थिति में उनके पास बैग कार्ट की जांच की, जिसमें से 30 किलो गांजा जिसकी कीमत 3 लाख जब्त किये गये।
गिरफ्तार महिलाएं यूपी के बलिया जिले की रहने वाली हैं. आरोपी महिलाओं में विजय लक्ष्मी (32), सीमा खातून (40) और कमलबती (40) शामिल हैं। एसडीओपी बाजी लाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए मैनपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। सबसे पहले 2 अप्रैल को कोतवाली पुलिस ने एमपी और राजस्थान के दो तस्करों को गिरफ्तार किया था, जो एक बस में 26 किलो गांजा ले जा रहे थे|
इसके बाद 3 अप्रैल को देवभोग पुलिस ने ओडिशा के दो सप्लायर्स को 28 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद मैनपुर पुलिस ने आज यूपी की तीन महिला तस्करों को 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है|
तीनों कालाहांडी इलाके से गांजा लेकर आए थे। कालाहांडी के पहाड़ी इलाकों के अलावा कोरापुट के पहाड़ों में भी गांजा बड़ी मात्रा में उगाया जाता है|
यह भी पढ़े - प्रेमी के साथ दो बच्चो को लेकर भागी महिला को सास की शिकायत के बाद नारी निकेतन भेजा गया...
यह भी पढ़े - भिलाई :71 लाख की ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार....
https:// भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे|