भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में ऑटो चालक और उसके साथी ने सवारी की जेब से ₹10,200 रुपए चुरा लिए। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पीड़ित संतोष तिवारी, जो केम्प-2 छावनी के निवासी हैं, ने 5 जुलाई 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि 30 जून की शाम वह अपने बेटे के साथ ऑटो (क्रमांक CG 07 BB 9081) से घर लौट रहे थे।
जब ऑटो चंद्रा मौर्या टॉकीज, भिलाई के पास पहुंचा, तो चालक ने बुकिंग का बहाना बनाकर उन्हें दूसरे ऑटो से जाने को कह दिया और उतार दिया। इसके बाद ऑटो चालक बिना किराया लिए तेजी से निकल गया।

बाद में संतोष तिवारी को पता चला कि उनकी जेब से ₹10,200 गायब हैं। उन्होंने तत्काल सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 780/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
🔹 "घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी।"
जांच के दौरान संदिग्ध मोहम्मद अल्ताफ और इमरान को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो को भी जब्त कर लिया है।दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -भिलाई में प्लांट में महिला मजदूर ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी..
आरोपी विवरण:
-
मोहम्मद अल्ताफ उर्फ राजू कुरैशी उर्फ राजू खान, पिता - अब्दुल भाई कुरैशी, उम्र 24 वर्ष, पता - बॉम्बे आवास, नेहरू नगर, भिलाई
-
इमरान उर्फ इमरान, पिता - इलियास कुरैशी, उम्र 24 वर्ष, पता - ताज बिरयानी के पास, निजामी चौक, फरीदनगर, सुपेला
👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..
यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK