भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में खौफनाक वारदात: जिंदा जलाने की नीयत से पड़ोसी ने घर में लगाई आग, परिवार की बाल-बाल बची जान
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित नंदिनी टाउनशिप में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी के पूरे परिवार को जिंदा जलाने की साजिश रच डाली। घटना 26 और 27 जून की दरम्यानी रात की है।
रात के सन्नाटे में लगी आग, धुएं से जागा परिवार
रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। आधी रात को अचानक घर में आग लग गई। घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया गया था । जब घर के अंदर धुआं फैलने लगा तो परिवार के सदस्य जागे और चीखने-चिल्लाने लगे। 🔹 घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जान बचाने में मदद की।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घर का एक हिस्सा और बाहर खड़ी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।

पुलिस जांच में हुआ खुलासा, आरोपी कर रहा था गुमराह
नंदिनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। रामेश्वर और उनके पड़ोसियों से गहन पूछताछ की गई। जांच के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग मिला, जिसके आधार पर टाउनशिप के 200 यूनिट क्वार्टर नंबर 27(सी) निवासी राजेश कुमार मरकाम को हिरासत में लिया गया।
कड़ी पूछताछ में आरोपी राजेश टूट गया और उसने अपने साथी टोमेस पाटिल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
पुरानी रंजिश बनी जानलेवा साजिश की वजह
पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि उसका रामेश्वर प्रसाद से अक्सर विवाद होता रहता था। इसी रंजिश के चलते वह गुस्से में था और उसने पूरे परिवार को खत्म करने की नीयत से आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
पहले उसने रामेश्वर के घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटी में आग लगाई और फिर घर के अंदर भी आग लगाकर फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -भिलाई में प्लांट में महिला मजदूर ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी..
दोनों आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
पुलिस ने राजेश कुमार मरकाम और टोमेस पाटिल के खिलाफ धारा 326(एफ), 109, 61(2) BNS के तहत केस दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..
यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK