भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दमोह जिले से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो दिल को छू जाती है।
(MP) एक बेटा अपनी बूढ़ी मां की चीख सुनकर बिना एक पल गंवाए पानी में कूद पड़ा और मगरमच्छ से भिड़ गया। मां को जबड़े से छुड़ाकर बाहर लाया। घटना मंगलवार दोपहर की है, जब वृद्धा धान का रोपा धोने नाले के पास गई थी।
जैसे ही वृद्धा नाले में पानी धोने पहुंची, वहां छिपे मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया और उसे खींचकर पानी में ले गया।
🔹 घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लोगों में दहशत फैल गई।
बूढ़ी मां की चीख सुनते ही पास में मौजूद उसका बेटा कालीचरण बिना डरे नाले में कूद पड़ा। बाकी लोग वहां से भाग गए लेकिन कालीचरण ने मां को बचाने के लिए मगरमच्छ पर घूंसे बरसाने शुरू कर दिए।
घूंसे खाकर मगरमच्छ मां को छोड़ भागा
कालीचरण ने बताया कि नाले की गहराई महज दो-तीन फीट थी, इसी वजह से मगरमच्छ पर वार करना थोड़ा आसान हुआ।
🔹 इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक इलाकों को चिन्हित कर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।
घायल वृद्धा संतोषरानी को पहले स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया और फिर हालत गंभीर देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- 11 महीने के मासूम को अकेला छोड़ प्रेमी संग भागी मां, मां की ममता को तरसा बच्चा, भूखा-प्यासा बिलखता रहा…तोड़ा दम..
विज्ञापन
इसी क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला की हो चुकी है मौत
बता दें कि इसी इलाके में कुछ दिन पहले भी मगरमच्छ के हमले में एक महिला की जान जा चुकी है। फिर भी वहां कोई सुरक्षा उपाय नजर नहीं आता।
➡️ इस हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मां के लिए बेटा भगवान से कम नहीं होता।
👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।
यह भी पढ़े -खराब CIBIL स्कोर के चलते लोन लेने में दिक्कत? अपनाएं ये आसान टिप्स और सुधारें क्रेडिट स्कोर!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - अब थाने और अस्पताल से ही कोर्ट में देंगे गवाही, दुर्ग में शुरू हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK