दुर्ग स्टेशन पर रोती लड़की से खुला धर्मांतरण और मानव तस्करी राज़: आगरा ले जा रहे थे 3 युवतियों को, मिशनरी सिस्टर और युवक गिरफ्तार..

 


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह का नजारा अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब 3 आदिवासी युवतियों को UP ले जा रहे मिशनरी सिस्टर और एक युवक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह मामला भिलाई थाना-3 के अंतर्गत आने वाले दुर्ग GRP चौकी का है। बजरंग दल ने इसे धर्मांतरण और मानव तस्करी का मामला बताया है।

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब रेलवे स्टेशन पर एक लड़की रोती हुई दिखाई दी।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए उसकी ओर रुख किया। वहां मौजूद युवक लड़की को यह कहते हुए डांट रहा था कि "इतनी दूर आ गई हो तो अब जाना ही होगा।"

युवक और उसके साथ मौजूद दो मिशनरी सिस्टर पर कार्यकर्ताओं को शक हुआ।

पूछताछ में पता चला कि वे तीनों युवतियों—कमलेश्वरी, ललिता और सुखमति—को उत्तर प्रदेश के आगरा ले जा रहे थे। तीनों लड़कियां नारायणपुर के ओरछा गांव की रहने वाली हैं।                           

                दुर्ग स्टेशन पर मिशनरी सिस्टर और युवक पकड़ाए, 3 युवतियां सुरक्षित – धर्मांतरण और मानव तस्करी का मामला              
पकड़े गए लोगों में एक युवक सुखमन मंडावी और एक नन का नाम प्रीति बताया गया है।तीसरी सिस्टर का नाम अभी सामने नहीं आया है। बजरंग दल ने GRP को बुलाया और तीनों को थाने ले जाया गया। युवतियों को फिलहाल भिलाई के सखी सेंटर में रखा गया है।

हंगामे के बीच GRP ने तीनों को हिरासत में ले लिया।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने GRP चौकी के बाहर जमकर नारेबाजी की। मौके पर बजरंग दल की प्रदेश संयोजिका ज्योति शर्मा और दुर्ग संयोजक रवि निगम पहुंचे।

बजरंग दल की प्रदेश संयोजिका ज्योति शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ नौकरी का बहाना नहीं, बल्कि मानव तस्करी और धर्मांतरण की साजिश है।
उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए युवक के पास तीन आधार कार्ड मिले हैं और उसके पास से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें कई राज्यों के नाम और पादरियों के नंबर लिखे हैं।

विज्ञापन


यह भी पढ़े-नवजात की मौत के सदमे में मां ने भी तोड़ा दम ! एक दिन पहले हुआ था जन्म, सांस की नली में दूध फंसा और चली गई मासूम की जान..

विज्ञापन


यह भी पढ़े -भिलाई में प्लांट में महिला मजदूर ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी..

डायरी में 8-10 अन्य लड़कियों की तस्वीरें भी मिली हैं।
इन तस्वीरों को देख कर संदेह है कि और भी लड़कियों को इसी तरह से बेचने की योजना थी।

परिजनों का भी बयान सामने आया है।
कमलेश्वरी के जीजा अवस लाल धनेलिया ने कहा, “मैंने मना किया था किसी पर भरोसा करके ना भेजें, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। हम हमारी लड़कियों को कहीं नहीं भेजना चाहते।”

स्थानीय पुलिस ने भी जानकारी दी है।
नारायणपुर के ओरछा थाना प्रभारी रॉबिनशन ने बताया कि घरवालों ने कहा कि लड़कियां काम के लिए गई थीं, लेकिन किसके साथ—इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। किसी तरह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।

👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।


यह भी पढ़े -कम बजट में 5G फोन की तलाश खत्म! भारत में Realme C71 5G हुआ लॉन्च दमदार फीचर्स के साथ,कीमत जानकर उछल पड़ेंगे!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..

यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK