भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : स्पा की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस की छापेमारी से खुला राज
छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित 'द ग्रीन डे स्पा' में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को धरदबोचा।
फोन कर बुलाती थीं लड़कियां, मसाज के नाम पर देती थीं ऑफर
पुलिस को काफी समय से इस स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर शुक्रवार को पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। जहां से दो युवतियां, एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।

सेक्स रैकेट में कॉलर लड़कियों की बड़ी भूमिका
पुलिस जांच में सामने आया कि स्पा सेंटर की टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व ग्राहकों से संपर्क करती थीं। दोनों लड़कियां संचालिका संध्या कुमारी के इशारे पर ग्राहकों को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर लुभावने ऑफर देती थीं। इस काम के लिए वे चार मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती थीं।
संचालिका समेत 5 गिरफ्तार, मालिक फरार
गिरफ्तार किए गए लोगों में स्पा संचालिका संध्या कुमारी (34), ग्राहक अरविंद यादव (30), आदित्य सिंह (29), टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व (23) शामिल हैं। स्पा सेंटर का मालिक अक्षय फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -भिलाई में प्लांट में महिला मजदूर ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी..
छापे में बरामद हुईं आपत्तिजनक चीजें
छापेमारी के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से कंडोम, 6 मोबाइल, लेनोवो टैब, आधार कार्ड, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, टाइपशुदा मोबाइल नंबरों की लिस्ट, ₹600 नगद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है।
गुमास्ता लाइसेंस होगा रद्द
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा था। अब नगर पालिका को स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश भेजी गई है।
👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..
यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK