भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दिल्ली में CA की मौत ने उड़ाए होश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पॉश बंगाली मार्केट में एक ऐसी घटना ने सबको हिलाकर रख दिया, जिसने 25 साल के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) धीरज की जिंदगी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। अकेलेपन से जूझ रहे धीरज ने हीलियम गैस से खुदकुशी कर ली, और उनके सुसाइड नोट ने हर किसी के दिल को झकझोर दिया।
क्या हुआ उस रात?
हरियाणा के रहने वाले धीरज दिल्ली के महिपालपुर में एक पीजी में रहते थे। उन्होंने बंगाली मार्केट के एक एयरबीएनबी गेस्ट हाउस में 28 जुलाई तक के लिए एक 1-BHK कमरा बुक किया था। सोमवार को जब धीरज को कमरा खाली करना था, तब गेस्ट हाउस मालिक को कमरे से बदबू और बंद दरवाजे की शिकायत मिली। बाराखंभा थाना पुलिस को PCR कॉल मिली, और दमकल व FSL की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। वहां बिस्तर पर धीरज का शव पड़ा था, मुंह में पाइप और पास में हीलियम गैस का सिलिंडर।

सुसाइड नोट में छिपा दर्द पुलिस को धीरज के दाहिने हाथ के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने अंग्रेजी में लिखा, "प्लीज मेरी मौत पर दुखी मत होना। मेरे लिए, मौत मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है।" उन्होंने यह भी लिखा कि आत्महत्या कोई गलत काम नहीं, क्योंकि वे किसी से जुड़े नहीं थे और न कोई उनसे जुड़ा था |उनकी वजह से कोई दुखी नहीं होगा।
नोट में उन्होंने साफ कहा, "मैं चला जाऊंगा, इसके लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए।" धीरज ने मास्क पहना था, जो एक पतली नीली पाइप से सिलिंडर से जुड़ा था। उनके चेहरे पर पारदर्शी प्लास्टिक और गर्दन पर सील थी।
परिवार का अकेलापन पुलिस जांच में पता चला कि धीरज के पिता की 2003 में मृत्यु हो चुकी थी, और मां ने दूसरी शादी कर ली थी। धीरज का कोई भाई-बहन नहीं था। अकेले रहने वाले इस युवा CA की जिंदगी में शायद कोई करीबी नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही उनके चाचा और चचेरे भाई मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -भिलाई में प्लांट में महिला मजदूर ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी..
हीलियम गैस: खामोश मौत का तरीका
पुलिस के मुताबिक, हीलियम गैस से आत्महत्या बेहद दुर्लभ और खतरनाक तरीका है। यह गैस फेफड़ों में ऑक्सीजन को खत्म कर देती है, जिससे बिना तड़प के दम घुट जाता है। दिल्ली में इस तरह की यह पहली घटना बताई जा रही है।हीलियम गैस के कई उपयोग हैं, जिनमें गुब्बारों को फुलाना, चिकित्सा में, औद्योगिक प्रक्रियाओं में, और वैज्ञानिक अनुसंधान में उपयोग शामिल हैं।
👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..
यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK