भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई। शहर में गुरुवार रात हड़कंप मचाने वाला अपहरण का मामला आखिरकार झूठा साबित हुआ। सुभाष चौक कैंप में फास्ट फूड और एग रोल ठेला लगाने वाले दो सगे भाइयों की कहानी में बड़ा ट्विस्ट सामने आया।
दरअसल, जिन भाइयों के अपहरण की खबर फैलाई गई थी, उन्हें किसी ने अगवा नहीं किया था, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस ठगी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर ले गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, यूपी के अंबेडकर नगर जिले के थाना राजे सुलतानपुर में दोनों भाइयों – विष्णु प्रसाद साव और शुभम साव – के खिलाफ फर्जी वीज़ा और पासपोर्ट बनाकर विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के दो मामले दर्ज थे। इन्हीं मामलों में पुलिस ने दबिश देकर उन्हें पकड़ा।
पुलिस की कार्रवाई की खबर मिलते ही परिवार ने छावनी थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को पहले ही दे दी गई थी। लेकिन सूचना आदान-प्रदान में लापरवाही और मोबाइल नंबर लिखने में हुई त्रुटि के कारण स्थानीय पुलिस तक यह खबर सही समय पर नहीं पहुंच पाई।
छावनी थाने में दर्ज मामला अब साफ हो गया है कि यह अपहरण नहीं बल्कि ठगी में गिरफ्तारी थी। यूपी पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
अंडे और फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले दो भाइयों पर 80 लाख की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार रात पूरे इलाके में हड़कंप तब मच गया, जब अचानक खबर फैली कि इन दोनों भाइयों का किसी ने अपहरण कर लिया है।
लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग निकली। दरअसल, यूपी पुलिस दोनों भाइयों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई थी।दोनों भाइयों के बैंक अकाउंट में 30 से 40 बेरोजगार युवाओं से वसूली गई रकम करीब 80 लाख रुपए जमा हुई थी। ये पैसा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीज़ा और पासपोर्ट बनवाने के बहाने लिया गया था। शुक्रवार को जब यूपी के अंबेडकर नगर पुलिस ने आरोपियों के परिजनों और सीएसपी छावनी को औपचारिक सूचना दी, तब जाकर पूरा मामला सामने आया। बताया गया कि इस मामले में अंबेडकर नगर पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपियों को पकड़ चुकी है।
👉 लोकल लोगों में अब चर्चा यही है कि अपहरण की खबर फैलाकर परिवार ने बड़ा ड्रामा खड़ा कर दिया।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे