भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में दिल दहला देने वाली घटना!
शनिवार को कुम्हारी के पास फोरलेन पर बड़ा हादसा हो गया। टायर फटने से केमिकल से भरा मिनी ट्रक पलट गया और पूरा टैंकर सड़क पर फूट पड़ा।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना सुबह करीब 11 बजे खारुन ग्रीन कॉलोनी के पास हुई। मिनी ट्रक (सीजी 04 एलएफ 7015) रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था। अचानक टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
उसके पीछे डाले पर रखा केमिकल से भरा टैंकर सड़क पर लुढ़ककर गिर पड़ा। इससे ज्वलनशील केमिकल सड़क पर बहता हुआ सीधे खारुन ग्रीन कॉलोनी तक पहुंच गया।
कॉलोनी में दहशत
घर के पास खतरनाक केमिकल पहुंचने से लोग डर गए। कई रहवासी बाहर निकल आए और कॉलोनी में अनहोनी का खौफ फैल गया।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
पुलिस और प्रशासन की तत्परता
सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
सड़क पर जाम
घटना के चलते रायपुर-दुर्ग फोरलेन पर लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे तक वाहनों की कतारें लगी रहीं और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे