भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले में 19 सितम्बर को होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। इस दिन शहर का बस स्टैंड खाली रहेगा और यहां से चलने वाली करीब 400 बसें आउटर के अलग-अलग स्थानों से संचालित होंगी।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और सांसद समेत कई वीआईपी शामिल होंगे। ऐसे में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन और पार्किंग की विशेष योजना तैयार की है।
हैवी गाड़ियों की एंट्री बैन
शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा और ऑटो की व्यवस्था की गई है, ताकि इमरजेंसी में परेशानी न हो।
अलग-अलग जिलों से आने वाली बसों की पार्किंग
-
बालोद, अर्जुंदा, डोंगरगढ़, दल्लीराजहरा, धमतरी, राजनांदगांव और खैरागढ़ से आने वाली बसें दुर्ग के रक्षित केन्द्र और जीवन प्लाजा के सामने खड़ी होंगी।
-
रायपुर, राजनांदगांव, धमधा, कवर्धा और बेमेतरा से आने वाली बसों के लिए ग्रीन चौक (बायपास मार्ग) पर पार्किंग रहेगी।
-
पाटन की ओर से आने वाली बसों के लिए समृद्धि बाजार के सामने हॉकी मैदान को तय किया गया है।
छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन रूट
-
ग्रीन चौक से राजनांदगांव जाने वाले वाहन अग्रसेन चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक, गंजपारा, पुलगांव चौक, राजेंद्र पार्क-चर्च गेट, चौपाटी टर्निंग, उतई तिराहा, जेल रोड, महाराजा चौक से होकर निकलेंगे।
-
सेक्टर से ठगड़ा बंध पुल होकर आने वाले वाहन जेल तिराहा, समृद्धि मार्केट, साईं द्वार, राजेंद्र पार्क से दुर्ग आ सकेंगे।
-
वाय शेप ब्रिज से पुलगांव जाने वाले वाहन मालवीय नगर, राजेंद्र प्रसाद चौक, चर्च चौपाटी टर्न, साईं द्वार, कासिरिडीह, जेल तिराहा, महाराजा चौक और पद्मनाभपुर मार्ग से होकर गुजरेंगे।
बस मालिकों को दिए गए निर्देश
यातायात विभाग और परिवहन विभाग ने बस स्टैंड का निरीक्षण कर बस मालिकों को बुलाया और नए रूट की जानकारी दी। सभी बस मालिकों ने इस व्यवस्था पर सहमति जताई है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि 19 सितम्बर को वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान हर जगह पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पार्किंग और रूट डायवर्जन की पूरी तैयारी हो चुकी है।
👉 ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें और सुचारू यातायात बनाए रखने में सहयोग दें।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे