भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई के उतई थाना क्षेत्र के उमरपोटी गांव का खुद को डॉन बताने वाला बदमाश राजा उर्फ राहुल पवार आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गया। लंबे समय से लोगों को डराने-धमकाने वाला यह आरोपी गांव में आतंक का पर्याय बन चुका था। लेकिन उतई पुलिस की सख्त कार्रवाई ने उसकी गुंडागर्दी पर विराम लगा दिया।
राजा पवार (25) अपने नाबालिग साथी के साथ गांव में हथियार लहराकर लोगों को धमकाता था। ग्रामीणों के मुताबिक वह आए दिन मारपीट करता और गाली-गलौज कर माहौल खराब करता था। इतना ही नहीं, वह गांव की एक युवती को आपत्तिजनक फोटो से ब्लैकमेल कर शादी के लिए दबाव डालता था। युवती के इंकार करने पर आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था।
पीड़िता के भाई को भी आरोपी ने खुलेआम चाकू दिखाकर कहा था – "तेरी बहन से तो मैं ही शादी करूंगा।" इस हरकत से पूरे गांव में दहशत फैल गई थी।
पुलिस ने 11 सितंबर को शिकायत मिलते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई की। तलाशी के दौरान आरोपी से 2 चाकू और 1 मोबाइल बरामद हुआ। वहीं उसके घर से एक गुप्ती, लोहे का स्टिक और एक और चाकू भी मिला। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि ये हथियार वह खैरागढ़ से लाता था।
आरोपी की करतूतों से तंग आकर ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई को राहत बताया। पुलिस ने राजा पवार और उसके साथी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पेशी से पहले पुलिस ने गांव में बैंड-बाजे के साथ आरोपी का जुलूस निकाला, ताकि लोग सबक ले सकें। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से अब गांव में शांति का माहौल लौट आया है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे