भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा – तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदे श्रद्धालु, 3 की मौत, 18 गंभीर
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बीती रात गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में एक तेज रफ्तार बोलेरो घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 20 अन्य लोग घायल हो गए।
हादसा बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरूडांड का
गांव के लोग पूरे उत्साह के साथ बाजे-गाजे के साथ गणेश विसर्जन यात्रा निकाल रहे थे। करीब 150 से ज्यादा श्रद्धालु विसर्जन में शामिल थे। रात करीब 11 बजे रायकेरा की ओर से एक तेज रफ्तार बोलेरो आकर भीड़ में घुस गई।
भीड़ में मची भगदड़, बोलेरो ने रौंद डाले कई लोग
तेज रफ्तार बोलेरो जब भीड़ में घुसी तो वहां अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालुओं को संभलने का मौका नहीं मिला और वाहन ने दर्जनों को कुचल दिया।
3 की मौत मौके पर, 18 की हालत गंभीर
हादसे में अरविंद करकेट्टा (19 वर्ष), विपिन प्रजापति (17 वर्ष) और खिरोवती यादव (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से 18 को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
प्राथमिक इलाज के बाद रेफर, प्रशासन मौके पर पहुंचा
घायलों को पहले बगीचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर स्थिति गंभीर होने पर देर रात अंबिकापुर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की स्थिति की जानकारी ली।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
भीड़ ने पकड़ा बोलेरो चालक, जमकर की पिटाई
हादसे से गुस्साई भीड़ ने बोलेरो चालक सुख सागर यादव को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वह भी घायल हुआ है और इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
याद दिला गई 2021 की पत्थलगांव घटना
इस हादसे ने लोगों को 2021 के पत्थलगांव हादसे की याद दिला दी, जब दुर्गा विसर्जन यात्रा में गांजा से भरी गाड़ी भीड़ में घुस गई थी और एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी।
विज्ञापन
गणेश विसर्जन की रात मातम में बदली, पूरे इलाके में शोक का माहौल
ऐसे हादसे हमारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की याद दिलाते हैं। अपने क्षेत्र की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे साथ बने रहें, और स्थानीय अपडेट हम तक पहुंचाते रहें।
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |