विज्ञापन

बंद क्वार्टर में पकड़े गए 2 कपल, लड़की बोली- बॉयफ्रेंड है... दूसरी ने कहा- भाई ने बुलाया था! | SECL कॉलोनी में इश्क का भांडा फूटा, VIDEO वायरल..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : (छग)कोरबा जिले के दीपका इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब SECL की बंद पड़ी क्वार्टर कॉलोनी से दो कपल पकड़े गए।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यह मामला दीपका की शक्ति नगर कॉलोनी का है, जहां SECL के दो कर्मचारी बिना अनुमति के बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर भीतर घुस गए। उनके साथ दो युवतियां भी मौजूद थीं।

पड़ोसियों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत SECL की सुरक्षा टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने जब क्वार्टर का दरवाजा खुलवाया, तो अंदर दो युवक-युवती के जोड़े मिले।

SECL क्वार्टर में पकड़े गए कपल, कोरबा दीपका विवाद का वायरल वीडियो

एक युवती ने खुद को कर्मचारी की गर्लफ्रेंड बताया, तो दूसरी ने कहा कि वो भाई के बुलावे पर आई थी।

घटना की जानकारी मिलने पर महिला पुलिस भी पहुंची। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पुलिसकर्मी युवती को डंडे से मारती हुई नजर आती है, जिससे स्थानीय लोग भी हैरान रह गए।

जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि दोनों युवतियां संबंधित कर्मचारियों की परिचित थीं और उन्होंने खुद कबूल किया कि वो बॉयफ्रेंड के साथ थीं। हालांकि, पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान एक ने उल्टा जवाब देते हुए कहा, "भाई ने बुलाया था।"

विज्ञापन


यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!

सुरक्षा टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ ही युवतियों को भी समझाइश दी गई कि इस तरह से बंद क्वार्टर में जाना अनुचित है।

थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कहा, “SECL की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर हम उचित जांच और कार्रवाई करेंगे।”

 स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कॉलोनी की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और SECL प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।

विज्ञापन

 


यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK