विज्ञापन

रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेस की होगी पदयात्रा : सचिन पायलट के नेतृत्व में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान कर दिया है। सचिन पायलट की अगुवाई में पार्टी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ पदयात्रा निकालने जा रही है। यह पदयात्रा रायगढ़ से शुरू होकर भिलाई तक पहुंचेगी।

इस अभियान की शुरुआत 16 से 18 सितंबर तक होगी। इसकी तैयारियां कांग्रेस ने पूरी कर ली हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन का यह आंदोलन भाजपा की नीतियों और मतदाता सूची में गड़बड़ियों के खिलाफ होगा।

रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेस की होगी पदयात्रा : सचिन पायलट के नेतृत्व में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान

इससे पहले 9 सितंबर को बिलासपुर में हुई सभा में गुटबाजी साफ नजर आई थी। मंच पर ही पूर्व मंत्री डहरिया ने कार्यकर्ताओं को चमचा कहने का विरोध किया था। वहीं, भूपेश बघेल ने इशारों में कहा था कि सरकार वोट चोरी से गई, मत बोलना काम नहीं किया। इसी दौरान अमरजीत से माइक भी छीन लिया गया था।

कांग्रेस ने इस बार आंदोलन को और व्यापक बनाया है। 16 सितंबर को रायगढ़ से हस्ताक्षर अभियान और सभा से शुरुआत होगी, जबकि कोरबा में मशाल रैली निकलेगी।

17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं होंगी। इसके बाद 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में कार्यक्रमों के साथ अभियान का समापन होगा।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, इस दौरान घर-घर संपर्क अभियान, बाइक रैली, मशाल रैली और हस्ताक्षर अभियान भी चलाए जाएंगे। सचिन पायलट 16 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे झारसुगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से रायगढ़ रवाना होंगे।

समापन कार्यक्रम में सचिन पायलट, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। पार्टी का लक्ष्य है जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना और आगामी चुनावों के लिए माहौल बनाना।

यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J