विज्ञापन

ऑटो ड्राइवर ने यात्री महिला से Kiss मांगा, मना करने पर बेरहमी से कर दी हत्या — गड्ढे में मिली लाश..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक ऑटो ड्राइवर ने महिला से किस (Kiss) की डिमांड की, और जब उसने मना किया — तो उसे बेरहमी से मार डाला। हत्या के बाद आरोपी ने शव स्कूल के पास बने गड्ढे में फेंक दिया।

महिला से किस मांगने पर हत्या, गड्ढे में मिली लाश |

रात में घर लौटते वक्त हुई वारदात

यह सनसनीखेज घटना लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र की है। महिला का शव गांव के स्कूल मैदान के पास गड्ढे में मिला था। जांच में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसी ऑटो ड्राइवर ने की थी, जिसके वाहन में वह बैठकर घर लौट रही थी।

मृतका सुरमिला राजवाड़े (37) रोज़ सब्जी बेचने अंबिकापुर जाती थी और देर रात 9-10 बजे घर लौटती थी। हर दिन की तरह 25 अक्टूबर 2025 को भी वह अंबिकापुर गई थी। रात को उसका पति हुकुम साय राजवाड़े उसे सोनवाही चौक पर लेने पहुंचा, पर सुरमिला नहीं लौटी।

काफी देर इंतज़ार के बाद पति चिंतित होकर वापस घर गया और अगले दिन उसकी तलाश में जुट गया।

बच्चों ने देखा शव, मच गया हड़कंप

26 अक्टूबर की सुबह गांव के बच्चों ने स्कूल मैदान के पास गड्ढे में महिला का शव देखा। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को खबर दी। सूचना मिलते ही लटोरी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की पहचान ग्राम सोनवाही निवासी सुरमिला राजवाड़े के रूप में हुई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ़ हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी।

पुलिस की जांच और खुलासा

पुलिस ने इलाके के दुकानदारों और ऑटो चालकों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पता चला कि महिला आखिरी बार एक ऑटो में बैठी थी। उसी सुराग के आधार पर पुलिस ने अंबिकापुर, सूरजपुर और आसपास के इलाकों में ऑटो चालकों से पूछताछ की।

इसी दौरान पुलिस के हाथ लगा एक बड़ा सुराग — संदिग्ध ड्राइवर राहुल कुशवाहा (30), जो सरगुजा जिले के ग्राम रजबांध सलका का रहने वाला है और इस समय ग्राम गणेशपुर (थाना जयनगर) में रह रहा था।

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में राहुल ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 25 अक्टूबर की रात वह शराब के नशे में था। रात करीब 10:30 बजे वह अंबिकापुर से लौटते वक्त सुरमिला को ऑटो में बैठाकर ला रहा था। रास्ते में सोनवाही चौक के पास उसने महिला से किस मांगा, जिस पर महिला ने साफ़ इंकार कर दिया।

इस पर आरोपी ने ज़बरदस्ती करने की कोशिश की। महिला के विरोध और धमकी देने पर उसने पहले पीटा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह लाश को गड्ढे में फेंककर फरार हो गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या और महिला से जबरदस्ती की कोशिश के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J