विज्ञापन

ब्रेकिंग : नंदिनी थाना क्षेत्र में मातर कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद में 19 वर्षीय युवक की हत्या,आरोपी फरार..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई के पास नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा गांव में 22 अक्टूबर की रात मातर का कार्यक्रम चल रहा था। माहौल में संगीत और खुशियां गूंज रहीं थीं, लेकिन कुछ ही देर में यह जश्न मातम में बदल गया।

दो दोस्तों के बीच कहासुनी बनी मौत की वजह
कार्यक्रम में शामिल 19 वर्षीय आकाश निर्मलकर अपने साथियों के साथ मौजूद था। इसी दौरान उसका किसी बात पर लुकेश मैत्रेय से झगड़ा हो गया। मामूली दिखने वाला यह विवाद अचानक बढ़ गया और लुकेश ने जेब से धारदार चीज निकालकर आकाश पर कई वार कर दिए।

दुर्ग मातर कार्यक्रम मर्डर केस – अरसनारा गांव में युवक की मौत की घटना की तस्वीर

घटना स्थल पर ही थम गई आकाश की सांसें
गंभीर चोट लगने के बाद आकाश वहीं गिर पड़ा। परिजन और गांववाले उसे तुरंत कचांदूर स्थित सीएम हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
नंदिनी थाना प्रभारी पी.आर. ठाकुर ने बताया कि यह घटना 22 अक्टूबर की रात की है। शुरुआती जांच में किसी पुरानी रंजिश की बात सामने नहीं आई। पुलिस ने आरोपी लुकेश मैत्रेय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

एक साल से दादी के साथ रह रहा था आकाश
परिजनों ने बताया कि आकाश पिछले एक साल से अपनी दादी के साथ अरसनारा गांव में रह रहा था। उसकी मां का निधन एक साल पहले हो गया था। पिता और बड़ा भाई कुरुद, भिलाई में रहते हैं। नौवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद आकाश ने पढ़ाई छोड़ दी थी।

गांव में गम का माहौल, न्याय की मांग तेज
आकाश की मौत से पूरा गांव सदमे में है। परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J