विज्ञापन

भाभी से शादी करना चाहता था देवर मना करने पर भाभी को शराब पिलाई और कर दी हत्या..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : (छगबालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देवर ने भाभी को शराब पिलाई, शादी करने का दबाव बनाया और नशे में आकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

मृतिका प्रीति सेमरे (35) दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 17 में किराए के मकान में रहती थीं। आरोपी अमन कुमार सेमरे, जो जवाहर पारा का रहने वाला है, लंबे समय तक रायपुर में काम करता था। मौके से 15 शराब की बोतलें बरामद हुईं।
Balod Bhabi Murder Case – Aman Kumar Arrested

घटना 30 सितंबर से शुरू हुई। अमन कुमार 30 सितंबर को प्रीति के मकान पहुंचा। 1 अक्टूबर की रात दोनों ने शराब पी। इसके बाद अमन ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन भाभी ने इनकार किया। नशे में दोनों का विवाद हाथापाई तक पहुंचा और अमन ने गुस्से में प्रीति का गला घोंट दिया।हत्या के बाद आरोपी अमन नशे में लाश के बगल में कंबल ओढ़कर सो गया।

2 अक्टूबर शाम करीब 6.30 बजे प्रीति की मां छाया बाई अपनी नातिन के साथ घर लौटीं। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, और अमन भागने लगा, लेकिन पकड़ लिया गया। अंदर देखा गया तो प्रीति की लाश चादर से ढंकी मिली। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस की पूछताछ में परिजन ने बताया कि प्रीति की शादी अमन के बड़े भाई पप्पू सेमरे से हुई थी। 19 जुलाई 2023 को पप्पू की मौत हो गई। इसके बाद प्रीति को अनुकंपा नियुक्ति के तहत स्वीपर की नौकरी मिली।

अमन कई बार जबरदस्ती भाभी को शराब पिलाता और नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता था। 29 सितंबर को प्रीति की मां और बच्ची गांव गईं, तब वह अकेली थीं। इसी दौरान अमन हत्या करने आया।

दल्लीराजहरा CSP डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में BNS की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस तरह की स्थानीय और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J