विज्ञापन

भिलाई मॉल में शर्मनाक हरकत! फिल्म देखने आई महिला से छेड़छाड़, पति-बेटे की पिटाई, पुलिस से भी भिड़े आरोपी, 5 गिरफ्तार..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर के मशहूर सूर्या मॉल में फिल्म देखने पहुंची महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर न सिर्फ उसके पति और बेटे को पीटा गया, बल्कि आरोपियों ने पुलिस तक से हाथापाई कर दी।

घटना बुधवार रात की है, जब परिवार फिल्म देखने मॉल पहुंचा था। उसी दौरान ट्रांसपोर्टर सुजीत साव अपने दोस्तों के साथ वहीं मौजूद था। फिल्म के दौरान उसने महिला से अशोभनीय हरकत की। महिला ने विरोध जताया तो सुजीत और उसके साथियों ने महिला के पति और बेटे पर हमला कर दिया। मॉल के अंदर और बाहर लगी सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है।

                         भिलाई सूर्या मॉल विवाद – महिला से छेड़छाड़ और पुलिस से झगड़े की घटना की तस्वीर
सूचना मिलने पर भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और बीचबचाव का प्रयास किया। लेकिन आरोपी इतने दबंग थे कि पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए। इनमें एक का हाथ टूट गया, जबकि दूसरे की उंगली में फ्रैक्चर आया है।

उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए जमकर हंगामा किया।महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुजीत साव और उसके साथियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया। वहीं स्मृति नगर चौकी में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी पर अलग मामला दर्ज हुआ।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी हैं — कोहका निवासी सुजीत साव, सनातन नगर के शिवपूजन साव, मधुसूदन साव, सागर साव और भाठापारा निवासी जिगर साव। आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J