विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू! बस-ऑटो से लेकर मालवाहक वाहन तक थमे, जानिए 11 बड़ी मांगें..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रायपुर से बड़ी खबर —

छत्तीसगढ़ में शनिवार से ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर “स्टेयरिंग छोड़ो, चक्का जाम आंदोलन” की घोषणा की है।

महासंघ ने स्पष्ट कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेशभर में कोई भी बस, ऑटो या मालवाहक वाहन सड़कों पर नहीं उतरेंगे।

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ हड़ताल – रायपुर में बस और ट्रक बंद, सड़कों पर धरना प्रदर्शन

शुरुआत में संगठन के सदस्यों ने चक्काजाम करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद सभी ने सड़क किनारे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

गरियाबंद में भी दिखा आंदोलन का असर
आज सुबह से ही गरियाबंद जिले में हड़ताल का असर नजर आने लगा। नेशनल हाईवे 130 सी डोहेल के पास बड़ी संख्या में ड्राइवर एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

ड्राइवर संघ के पदाधिकारी क्षेत्रमोहन ने कहा कि “हम सरकार से शांतिपूर्ण तरीके से अपना अधिकार मांग रहे हैं। यह आंदोलन हमारे ड्राइवर भाइयों की भलाई के लिए है।”

क्या हैं ड्राइवरों की प्रमुख मांगें?
ड्राइवरों ने कई अहम मांगें रखी हैं जिनमें —

  • प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने,

  • ड्राइवर आयोग और ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन,

  • कमर्शियल लाइसेंस पर बीमा व्यवस्था,

  • दुर्घटना में मृत्यु पर 10 लाख रुपये,

  • और अपंगता की स्थिति में 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग शामिल है।

इसके अलावा चालक हेल्थ कार्ड,
55 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन,
ड्राइवरों के बच्चों को शिक्षा व नौकरी में आरक्षण,
राज्य के हर जिले में ड्राइवर स्मारक का निर्माण,
और ड्राइवरों के साथ मारपीट या लूट की घटना पर 5 साल तक का कठोर दंड देने की मांग भी की गई है।

60 हजार ड्राइवरों ने किया हड़ताल का समर्थन
महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी मांगें सरकार तक कई बार पहुंचाई जा चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इससे मजबूर होकर ड्राइवरों ने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है। महासंघ का दावा है कि प्रदेशभर के 50 से 60 हजार ड्राइवर संगठन से जुड़े हैं और सभी ने मिलकर इस हड़ताल का समर्थन किया है।

इस आंदोलन का असर राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में देखने को मिल सकता है। हड़ताल के कारण बस, ऑटो और ट्रक सेवाएं ठप पड़ने से परिवहन और आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J