विज्ञापन

दुर्ग: सरकारी नौकरी का सपना बना ठगी का जाल! नेता समेत 4 गिरफ्तार, 22 लाख लेकर भेजते थे फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले में बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देकर 22 लाख रुपए की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया है। ठगी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि खुद को राजनीतिक पार्टी से जुड़ा बताने वाला नेता निकला।

पुलगांव थाना क्षेत्र में हुई इस ठगी में खाद निरीक्षक, पर्यवेक्षक और चपरासी जैसे पदों के नाम पर युवाओं से लाखों रुपए वसूले गए। पुलिस ने गिरोह के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी युवाओं को व्हाट्सऐप पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते थे।

दुर्ग में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 22 लाख की ठगी – फर्जी लेटर भेजने वाले नेता समेत चार आरोपी गिरफ्तार

आरोपी बार-बार ज्वाइनिंग डेट भी बदलते थे। कभी कैबिनेट की बैठक का बहाना, तो कभी आचार संहिता या केंद्रीय मंत्रियों के दौरे का हवाला देकर तारीख आगे बढ़ा देते थे।

इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड मनोज साहू था। उसने अपने साथी नेता मुकेश वर्मा, भांजे रजत वर्मा और टाइपिंग सेंटर चलाने वाले महेश हिरावं के साथ मिलकर बेरोजगार युवाओं से लाखों वसूले। पुलिस ने बताया कि सरकारी नौकरी के बदले पैसे लेना या देना पूरी तरह अवैध है।

महमरा निवासी दीपेश कुमार निषाद (26) ने शिकायत में बताया कि गांव के ही मनोज साहू ने खाद निरीक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने चार लाख रुपए मांगे, जिनमें से दो लाख नकद और बाकी ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। इसके बाद उसे व्हाट्सऐप पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा गया, लेकिन नौकरी नहीं मिली।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये पूरा गिरोह सेक्टर-6 के ए मार्केट स्थित टाइपिंग सेंटर से फर्जी लेटर टाइप करवाता था। वहीं से लेटर की तारीखें भी बार-बार बदली जाती थीं।

अब तक इस गिरोह ने 8 से अधिक बेरोजगार युवाओं से करीब 22 लाख रुपए ठगे हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन और नियुक्ति पत्र जब्त किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी:
 मनोज कुमार साहू (40 वर्ष) – अंजोरा, पुलगांव दुर्ग
मुकेश वर्मा (53 वर्ष) – भिलाई नगर
रजत वर्मा (25 वर्ष) – भिलाई नगर
महेश हिरावं (63 वर्ष) – हरिनगर, मोहन नगर

 जागरूक रहें, ठगी से बचें!

यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J