विज्ञापन

छग : स्टेट्स डालकर युवक ने पत्नी की हत्या की बात कबूली, फिर खुद का कर लिया अंत..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : लक्ष्मी पूजा की रात गांव में भीषण खबर, घर के अंदर मिली मृ‑त देहें

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के हरदी गांव में लक्ष्मी पूजा की रात एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई। एक ही कमरे में पति‑पत्नी की मृ‑त देह मिलने से इलाके में सन्नाटा पसर गया।

घटना का पता चलते ही पुलिस पहुंची और जांच शुरू की

मामला करेली बड़ी पुलिस चौकी के क्षेत्र का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार तथा आस‑पास के लोगों से बात कर मामले की तहकीकात शुरू की गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

हरदी गांव पर शोक — लक्ष्मी पूजा की रात पति‑पत्नी की मृ‑त देह मिली

युवक ने सोशल मीडिया पर किया कबूलनामा पोस्ट

जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक हिम्मत यादव ने घटना के समय एक स्टेट्स भी शेयर किया था, जिसमें उसने लिखा था —
"मैं हिम्मत यादव, मैने अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव को जान‑सहित मा‑रा हूँ... कारण कुछ नहीं बस मेरे पत्नी लक्ष्मी के मां‑बाप की वजह से... और मैं खुद भी फा‑ंसी लगा कर जा रहा हूं..."
यह पोस्ट ने गांव में तरह‑तरह की चर्चा पैदा कर दी है।

अभी वजह और परिस्थितियां स्पष्ट नहीं, पुलिस कर रही पूछताछ

फिलहाल क्या विवाद था और किन हालात में हिम्मत यादव ने यह कदम उठाया, इसकी पूरी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने मृतक के सास‑ससुर से भी पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई चल रही है।

परिवार और गांव में कोहराम, सभी शोक में डूबे

एक ही परिवार में बेटे और बहू की मौत ने परिजनों को बुरी तरह झकझोर दिया है। गांव में मातम पसरा है और रिश्तेदार पहुँच कर सांत्वना दे रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं और जांच जारी है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J