विज्ञापन

10 मिनट में डिलीवरी का दबाव, टूटी हड्डियां!” रायपुर में 700 Blinkit राइडर्स की हड़ताल – बोले, “हम इंसान हैं, मशीन नहीं”


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रायपुर में डिलीवरी बॉयज का गुस्सा अब सड़कों पर उतर आया है।

10 मिनट में ऑर्डर पहुंचाने के दबाव और घटते पेमेंट से नाराज़ Blinkit के करीब 600 से 700 राइडर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। राइडर्स का कहना है कि कंपनी उनसे इंसानों की तरह नहीं, मशीनों की तरह काम करवाती है।

राइडर्स बोले – "10 मिनट में पहुंचाओ या कटेगा पेमेंट"

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डिलीवरी बॉयज का कहना है कि कंपनी “10 मिनट डिलीवरी” के नाम पर उन पर तेज गाड़ी चलाने का दबाव डालती है। बारिश, ट्रैफिक या रात के अंधेरे में भी उन्हें समय पर पहुंचना पड़ता है। कई बार एक्सीडेंट, लूट और कुत्ते के काटने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कंपनी से कोई मदद नहीं मिलती।

रायपुर में 700 Blinkit राइडर्स की हड़ताल

  • कुत्ते ने काटा, कंपनी ने नहीं पूछा हाल
    एक राइडर ने बताया – “मैं एक कॉलोनी में सामान देने गया, तभी कुत्ता भागकर आया और काट लिया। खून निकल आया, खुद ही इंजेक्शन लगवाया। कंपनी को बताया, लेकिन न किसी ने फोन किया, न पूछा।”

    नीरज तांडी की टूटी हड्डियां, फिर भी नहीं मदद
    एक अन्य राइडर नीरज तांडी की पैर की हड्डियां टूट चुकी हैं। दो महीने से इलाज चल रहा है, लेकिन Blinkit ने कोई सहायता नहीं दी। उनका कहना है, “जब 10 मिनट में पुलिस या एंबुलेंस नहीं पहुंचती, तो हमसे कैसे उम्मीद की जा सकती है?”

    पेमेंट घटा, खतरा बढ़ा
    पहले जहां राइडर्स को 9 किलोमीटर की डिलीवरी पर 90 से 95 रुपए मिलते थे, अब सिर्फ 50-60 रुपए दिए जा रहे हैं। न मेडिकल कवर है, न इंश्योरेंस, न सुरक्षा। राइडर्स कहते हैं – “हम पैसे नहीं, इंसानियत और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।”

    रायपुर में ठप हुई Blinkit की डिलीवरी सेवा
    रायपुर जिले में हड़ताल के कारण Blinkit की सभी डिलीवरी सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। सैकड़ों राइडर्स ने कंपनी पर शोषण और पेमेंट कटौती का आरोप लगाया है।

    16 घंटे काम, पर नहीं मिलता ओवरटाइम
    कई राइडर्स ने बताया कि उन्हें 9 घंटे के बजाय 16 से 17 घंटे तक काम करना पड़ता है, लेकिन कोई ओवरटाइम नहीं मिलता। लगातार काम के दबाव से शारीरिक और मानसिक थकान बढ़ रही है।

    मनमाना पेमेंट और ऐप में गड़बड़ी
    राइडर्स के अनुसार रायपुर में Blinkit के करीब 9 स्टोर हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर पेमेंट मनमाने तरीके से घटाया जा रहा है। ऐप पर दिखाई गई दूरी और असल दूरी में फर्क से उनका पेमेंट और कम हो जाता है।

    प्रशासन से न्याय की अपील
    राइडर्स ने प्रशासन से मांग की है कि कंपनी के खिलाफ काम के घंटे, सुरक्षा मानकों और पेमेंट नियमों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

    ये वही लड़के हैं जो हर मौसम में आपके दरवाज़े तक सामान पहुंचाते हैं। उनका हक और सुरक्षा दोनों ज़रूरी हैं। हमारे पेज से जुड़े रहें, ताकि रायपुर की हर बड़ी लोकल खबर सबसे पहले आप तक पहुंचे।

  •                                                                    विज्ञापन

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J