विज्ञापन

भिलाई में बोरे में मिली महिला की लाश से मची सनसनी, 24 घंटे बाद भी पहचान नहीं! हाथ पर ‘महादेव’ और नामों का टैटू बना सुराग, शिनाख्ती का प्रयास जारी..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब चंद्रा–मोर्या अंडरब्रिज के पास बोरे में बंद एक अज्ञात महिला की लाश मिली। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे इलाके में सनसनी का माहौल है।

यह मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पहचान के लिए पुलिस ने मृतका के शरीर पर मौजूद खास निशानों का विवरण सार्वजनिक किया है, ताकि किसी भी तरह की जानकारी मिल सके।

भिलाई में बोरे में बंद मिली अज्ञात महिला की लाश, पहचान के लिए जारी किए गए टैटू के निशान

पुलिस के अनुसार, मृतका के बाएं हाथ पर ‘महादेव’ और ‘त्रिशूल’ का गोदना बना हुआ है, जिसके साथ 7 स्टार भी अंकित हैं। इसी हाथ पर महादेव के नीचे ‘लखन सुरेश B M आरती’ लिखा हुआ टैटू भी मौजूद है। इसके अलावा बाएं हाथ की तर्जनी उंगली के पीछे ‘A’ अक्षर का गोदना पाया गया है। बाईं कलाई में काला धागा बंधा हुआ है।

बाई कलाई में तीन और दाईं कलाई में एक चुड़ी

आभूषण और पहनावे को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतका की बाईं कलाई में सफेद-आसमानी रंग की तीन चूड़ियां और दाईं कलाई में एक आसमानी-सफेद चूड़ी है। दोनों पैरों के अंगूठों में लोहे के रिंग पहने हुए हैं। दाएं कान में टॉप्स मौजूद है। महिला ने फिरोजा रंग का पेटीकोट पहन रखा था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये सभी विशिष्ट पहचान चिह्न मृतका की शिनाख्त में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आसपास के जिलों के थानों को भी सूचना भेजी गई है, ताकि किसी गुमशुदा महिला से इन विवरणों का मिलान किया जा सके।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

पुलिस के मुताबिक महिला का शव बोरे में बंद हालत में बरामद हुआ है और प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति साफ होगी। साथ ही आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज और गुमशुदगी के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने की आम लोगों से अपील

नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी दिए गए विवरण से संबंधित महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर कार्यालय या थाना प्रभारी सुपेला को सूचित करें।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J