विज्ञापन

छग में ट्रिपल हत्याकांड: करोड़पति बनने की तांत्रिक पूजा बनी मौत का जाल, फार्महाउस में 3 लाशें बरामद, बैगा हिरासत में..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कोरबा में तड़के ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया कि पूरे शहर में सनसनी फैल गई। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की लाशें उनके ही फार्महाउस से मिलीं। बताया जा रहा है कि ये तीनों रातभर तांत्रिक पूजा करवाकर करोड़पति बनने की कोशिश कर रहे थे।

फार्महाउस में स्क्रैप कारोबारी समेत 3 शव मिले

जानकारी के अनुसार मृतकों में अशरफ मेमन, कोरबा का एक युवक और बिलासपुर का एक युवक शामिल है। तंत्र क्रिया करने वाले बिलासपुर निवासी बैगा राजेन्द्र कुमार ने दावा किया था कि यदि उसे 5 लाख रुपए दिए जाएं, तो वह पूजा के जरिए 2.5 करोड़ रुपए बनाकर दे सकता है। इसी अंधविश्वास में फंसकर तीनों ने रात में पूजा रखवाई थी।

पूजा के दौरान बैगा ने एक-एक कर तीनों को कमरे में बुलाया। बिलासपुर के अमेरी से आए अश्विनी कुर्रे ने बताया कि बैगा और उसका एक साथी कमरे के अंदर थे, जबकि राजेन्द्र बाहर था। बैगा ने कमरे में तंत्र-मंत्र की क्रिया शुरू की और हर बार किसी एक व्यक्ति को अंदर बुलाकर नींबू देकर कमरे में बंद कर देता था। 15 से 30 मिनट बाद जब दरवाजा खोला गया तो तीनों की मौत हो चुकी थी।

इस घटना के बाद पुलिस ने बैगा सहित तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत जहर खुरानी से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। तिहरे हत्याकांड से शहर में दहशत और भय का माहौल फैल गया है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J