विज्ञापन

दुर्ग में जमीन कारोबारियों पर लाठीचार्ज! कीमतें 5-9 गुना बढ़ीं तो भड़की भीड़, पुतला दहन ,काला झंडा दिखाए..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग में सोमवार दोपहर माहौल अचानक गर्मा गया। जमीन की बढ़ी कीमतों के विरोध में जुटे सैकड़ों व्यापारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई प्रदर्शनकारी घायल हुए और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।

पिछले 5 दिनों से जमीन कारोबारी नई कलेक्टर गाइडलाइंस के विरोध में धरना दे रहे हैं। आरोप है कि नई गाइडलाइंस से जमीन की कीमतें 5 से 9 गुना तक बढ़ गई हैं। इसी को लेकर दुर्ग से लेकर रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर तक लगातार विरोध जारी है।

Durg Protest Lathicharge Image – जमीन व्यापारियों पर पुलिस कार्रवाई का लाइव दृश्य

सोमवार को कलेक्ट्रेट और रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर भारी भीड़ जुटी। 6 थानों की पुलिस फोर्स पहले से तैनात थी। इस बीच कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ काले झंडे दिखाकर और पुतला दहन कर विरोध तेज कर दिया। नारेबाजी बढ़ने से तनाव और गहरा गया।

पुलिस का कहना है कि भीड़ को काबू में करने हल्का बल प्रयोग किया गया। वहीं जमीन व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस ने हद से ज्यादा मारपीट की। व्यापारी कन्हैया मिश्रा ने कहा—“जमीन व्यापार ही हमारा रोज़गार है। कई लोग बुजुर्ग हैं, वे कोई दूसरी नौकरी नहीं कर सकते। लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है।”

दोपहर 1 बजे के आसपास प्रदर्शनकारी रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, पर भीड़ नहीं मानी। इसी दौरान लाठीचार्ज हुआ और लोग अलग-अलग दिशा में भागे। थोड़ी देर बाद प्रदर्शनकारी फिर इकट्ठा हुए और विरोध दोबारा शुरू हो गया। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

दुर्ग एडीएम अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि भीड़ में कुछ उपद्रवियों ने धक्का-मुक्की की और पुलिस पर पानी के पाउच फेंके। इससे स्थिति बिगड़ी। वहीं एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि बिना अनुमति के लोग जुलूस की तरह पहुंच गए थे, जिन्हें बैरिकेडिंग से रोका गया।

अब सवाल यह है कि जमीन कारोबारी इतने नाराज क्यों हैं?
नई कलेक्टर गाइडलाइंस में जमीन की कीमतें अचानक कई गुना बढ़ा दी गईं। उदाहरण के तौर पर, जो जमीन पहले 10 लाख की थी, अब 70 लाख तक पहुंच गई है। रियल एस्टेट कारोबारी इसे अव्यावहारिक बताते हुए बदलाव की मांग कर रहे हैं। चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं, तो वे रजिस्ट्री का बायकॉट करेंगे।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J