विज्ञापन

सेकंडों में करोड़पति बना छग बीजापुर का अफसर, KBC में दिया ऐसा जवाब कि अमिताभ बच्चन भी चौंक गए..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पदस्थ CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास ने कौन बनेगा करोड़पति 17 में ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर खुद अमिताभ बच्चन और टीवी के सामने बैठे दर्शक हैरान रह गए। चंद सेकंड में जवाब देकर उन्होंने 1 करोड़ रुपये की राशि अपने नाम कर ली

अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस सीजन को दूसरा करोड़पति मिल गया है। रांची के रहने वाले बिप्लव बिस्वास, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात हैं, ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब बेहद तेजी से दिया

KBC में 1 करोड़ जीतने वाले CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास

हॉटसीट तक पहुंचने से पहले बिप्लव ने फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीता। शो शुरू होते ही उन्होंने इच्छा जताई कि वे अमिताभ बच्चन से गले मिलना चाहते हैं। बिग बी ने उन्हें गले लगाया। इस दौरान बिप्लव ने जंगलों में काम करने के अनुभव और वहां सर्वाइव करने की चुनौतियों के बारे में भी बताया। उन्होंने अपने सहयोगी जवानों के बलिदान का जिक्र कर माहौल को भावुक कर दिया।

खेल की शुरुआत में 5 लाख रुपये तक के सभी सवालों के जवाब उन्होंने बिना किसी लाइफलाइन के दिए12.50 लाख के सवाल पर ऑडियंस पोल का सहारा लिया, जबकि 25 लाख के सवाल में संकेतसूचक लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इसके बाद 50 लाख के सवाल पर 50-50 लाइफलाइन ली गई।

फिर आया शो का सबसे रोमांचक पल, 1 करोड़ रुपये का सवाल। सवाल सुनते ही बिप्लव ने कहा, “मैं किसी का समय बर्बाद नहीं करूंगा” और सीधे ऑप्शन D चुन लिया। उनका जवाब बिल्कुल सही निकला और कुछ ही सेकंड में उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिए। उनकी इस तेजी से न सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि स्टूडियो में मौजूद ऑडियंस भी दंग रह गई।

1 करोड़ का सवाल था — स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका ले जाने वाले जहाज का नाम क्या था? बिप्लव ने बिना रुके जवाब दिया — ‘इसेयर’, जो सही साबित हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जहाज के स्टीयरमैन का नाम तक याद है

इस जीत के साथ बिप्लव बिस्वास को एक कार भी इनाम में मिली। उनकी ज्ञान और समझदारी से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें परिवार सहित अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J