विज्ञापन

छत्तीसगढ़ का नया कैलेंडर जारी: 2026 में मिलेंगी 107 छुट्टियां, त्योहारों और मेलों की रहेगी भरमार..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए साल 2026 खुशखबरी लेकर आ रहा है। नए साल की शुरुआत के साथ ही राज्य का आधिकारिक कैलेंडर सामने आ गया है, जिसमें पूरे साल भर की छुट्टियों और आयोजनों की पूरी तस्वीर साफ हो गई है।

सरकारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2026 में कुल 107 छुट्टियां रहेंगी। इनमें 18 पब्लिक हॉलिडे, 28 जनरल हॉलिडे (शनिवार और रविवार को छोड़कर) और 61 ऑप्शनल हॉलिडे शामिल हैं। छुट्टियों की यह संख्या कर्मचारियों के लिए राहत भरी मानी जा रही है।

छत्तीसगढ़ कैलेंडर 2026 में 107 छुट्टियां और बड़े सांस्कृतिक आयोजन

सिर्फ छुट्टियां ही नहीं, बल्कि साल 2026 में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों से भी गुलजार रहेगा। जनवरी महीने में रायपुर में राज्य युवा महोत्सव का आयोजन होगा। वहीं बलरामपुर जिले में 13 से 15 जनवरी तक तातापानी महोत्सव आयोजित किया जाएगा।


फरवरी के पहले पखवाड़े में भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रौनक रहेगी। जगदलपुर में चित्रकोट महोत्सव, जांजगीर-चांपा में शिवनारायण मेला, मैनपाट में 1 से 3 फरवरी तक मैनपाट महोत्सव और गरियाबंद जिले के राजिम में 1 से 15 फरवरी तक पुन्नी मेला आयोजित होगा।

छत्तीसगढ़ का यह नया कैलेंडर न सिर्फ छुट्टियों की योजना बनाने में मदद करेगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती देगा। ऐसी ही स्थानीय और जरूरी खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और खबर को आगे जरूर साझा करें।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J