विज्ञापन

दुर्ग में होटल के कमरे 786 से निकला राज! फर्जी आधार पर छिपा था यूपी का संदिग्ध युवक, पुलिस ने दबोचा..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले में फर्जी पहचान पत्रों के सहारे ठहरने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने होटल के एक कमरे से संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया, जो अपनी असली पहचान छिपाकर फर्जी आधार कार्ड के सहारे रह रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर जिलेभर में होटल, लॉज और अन्य ठहराव स्थलों पर सघन और नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग पुलिस ने यह कार्रवाई की।

दुर्ग पुलिस कार्रवाई: होटल के कमरा नंबर 786 से फर्जी आधार कार्ड के साथ संदिग्ध युवक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को सिटी कोतवाली पुलिस शहर के होटल न्यू इंडिया में ठहरे लोगों की पहचान की जांच कर रही थी। जांच के दौरान होटल के कमरा नंबर 786 में ठहरे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। जब उससे पहचान पत्र मांगा गया, तो उसने किसी अन्य व्यक्ति के नाम से जारी आधार कार्ड पेश किया।

सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने स्वीकार किया कि उसका खुद का आधार कार्ड नहीं बना है और वह अपने पड़ोसी के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर होटल में ठहरा हुआ था। आरोपी ने जानबूझकर अपनी वास्तविक पहचान छुपाकर दूसरे की पहचान का इस्तेमाल किया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग में मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान सुहेल चौधरी (20 वर्ष), पिता समसू चौधरी, निवासी चौकी गंदा नाला, उपरकोट, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

दुर्ग पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए साफ संदेश दिया है कि जिले में फर्जी पहचान पत्रों के इस्तेमाल पर किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। पुलिस ने होटल, लॉज और धर्मशालाओं के संचालकों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अतिथियों के पहचान दस्तावेजों की पूरी जांच करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J