विज्ञापन

छग : से-क्स रैकेट का पर्दाफाश, मकान में 3 युवक और 5 युवती संदिग्ध हालत में पकड़े गए..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर से-क्स रैकेट का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान मकान के अंदर 3 युवक और 5 युवती संदिग्ध हालत में मिले।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने छापेमारी कर सभी युवक-युवतियों को मौके से पकड़कर थाने लाया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, मकान मालकिन सुरती पटेल डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक बस्ती में रहती है। आरोप है कि इसी मकान में लंबे समय से से-क्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। जब भी मोहल्ले वाले इसका विरोध करते, तो मकान मालकिन गाली-गलौज करती और उन्हें धमकाती थी।

बताया गया कि सुरती पटेल के घर में लगातार युवक-युवतियों का आना-जाना बना हुआ था। संदिग्ध गतिविधियों को लेकर बस्तीवासियों ने कई बार आपत्ति जताई, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इससे मोहल्ले के लोग काफी परेशान थे।

शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने शनिवार को मकान में दबिश दी। छापेमारी के दौरान अंदर मौजूद युवक-युवतियां भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने मौके से हरदी बाजार निवासी ईश्वर कुमार, नील कुमार यादव, बैगिनडबार निवासी राज दास महंत, मकान मालकिन सुरती पटेल और चार युवती को पकड़ा। सभी को थाने लाकर उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की गई।

इधर, वार्ड नंबर-36 के पार्षद अजय गोड समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पार्षद ने कहा कि लंबे समय से अवैध गतिविधियों के कारण इलाके का माहौल खराब हो रहा था, जिससे बच्चों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J