भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई नगर निगम के सेवानिवृत्त जनसंपर्क अधिकारी अशोक पहाड़िया के सुपेला स्तिथ घर में चोरी हो गयी | चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और घर की अलमारी में रखी नकदी और सोने-चांदी के आभूषण सहित 2 लाख से अधिक का सामान चुरा लिया।
नेहरू नगर भिलाई निवासी पंकज पाटनी ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि अशोक पहाड़िया उनके ससुर हैं. 11 मार्च को वे अपने पूरे परिवार के साथ विदेश यात्रा पर गए हुए है|
इस दौरान सुपेला स्थित उनके घर पर ताला लगा हुआ है. घर की देखभाल के लिए उन्होंने नरेश नाम के युवक को गार्ड के तौर पर रखा था. नरेश को अशोक पहाड़िया के दोस्त कन्हैया साहू ने गार्ड के काम पर लगवाया था|
पंकज के मुताबिक, 4 अप्रैल की रात 9:30 बजे जब गार्ड नरेश सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोजाना की तरह अशोक पहाड़िया के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कन्हैया साहू को दी|
यह भी पढ़े - 7 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप , दुष्कर्म के बाद आँखे निकाली गला मरोड़ कर बच्ची को उतारा मौत के घाट...
कन्हैया साहू तुरंत आये और देखा कि घर के सामने मुख्य लोहे के गेट का ताला टूटा हुआ है. जब वह अन्दर पहुंचे तो कमरे की अलमारी का ताला टूटा हुआ था और चोर गहने व नकदी ले गए थे। वहां सब कुछ बिखरा पड़ा हुआ था |
कन्हैया साहू ने तुरंत अशोक पहाड़िया को फोन कर लूट की जानकारी दी. अशोक पहाड़िया की पत्नी प्रेमा पहाड़िया ने बताया कि जाने से पहेले उन्होंने अलमारी में 35 हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठी, एक चेन, चांदी के छह गिलास और छह चूड़ियां थीं. उन्होंने कहा कि करीब 2 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है| सुपेला पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े - भिलाई : बुलेट में मोर्डिफ़ाईड साइलेंसर लगाकर फटाका फ़ोड़ना पड़ा भारी, भरना पड़ा 3500 रूपये का अर्थदंड....
https:// भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे|
https://chat.whatsapp.com/CqjtrxgJDib4N8UFB3AoIu