विज्ञापन

भिलाई सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार! होटल में ठहराता था बाहरी राज्यों की लड़कियां, व्हाट्सऐप पर भेजे जाते थे युवतियों की फोटो और डिटेल्स..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई से बड़ी कार्रवाई – वैशाली नगर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे सेक्स रैकेट के मुख्य आरोपी और होटल ईशा के मालिक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित (26) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इससे पहले पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी थी। अब तक तीन आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

होटल में ठहराई जाती थीं बाहरी राज्यों की युवतियां
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जांच में खुलासा हुआ कि निखिल बाहरी राज्यों से युवतियों को बुलाकर होटल में ठहराता था। इसके बाद ग्राहकों को फंसाने के लिए युवतियों की फोटो और डिटेल्स व्हाट्सऐप पर भेजे जाते थे। तय रकम मिलते ही ग्राहक को होटल बुलाकर अवैध गतिविधि कराई जाती थी।

भिलाई सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार! होटल में ठहराता था बाहरी राज्यों की लड़कियां

सोशल मीडिया पर चलता था सौदा

पुलिस ने बताया कि इस पूरे रैकेट में आरोपी का मोबाइल फोन अहम भूमिका निभा रहा था। मोबाइल से ही वह ग्राहकों से संपर्क करता और सौदे फाइनल करता था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।

पहले ही दो आरोपी सलाखों के पीछे
इस मामले में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। अब निखिल मेश्राम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके मोबाइल की डिजिटल जांच कर रही है। शक है कि उसका नेटवर्क राज्य से बाहर तक फैला हुआ है। जांच में और नाम सामने आ सकते हैं।

भिलाई का होटल ईशा बना था गढ़
वैशाली नगर थाना क्षेत्र में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। इसी कड़ी में पुलिस ने होटल ईशा पर दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा था। तभी निखिल का नाम सामने आया, लेकिन वह फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आखिरकार उसे दबोच लिया।

आरोपी ने कबूला जुर्म
पूछताछ में निखिल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई की है। उसे 15 सितंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J