विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में 350 करोड़ का DMF घोटाला उजागर: ED की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ कैश और 10 किलो चांदी जब्त..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : 350 करोड़ का DMF घोटाला! ED की छापेमारी में उड़े होश

छत्तीसगढ़ के चर्चित डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) घोटाले में ईडी ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपए नकद और 10 किलो चांदी की ईंटें जब्त की हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज़ और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए गए हैं।

28 ठिकानों पर चली छापेमारी, मिले अहम सुराग
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ED की रायपुर ज़ोनल टीम ने 3 और 4 सितंबर को राज्यभर में कुल 28 जगहों पर दबिश दी। छापेमारी रायपुर, दुर्ग, भिलाई और गरियाबंद में की गई। सभी कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत की गई।

ठेकेदारों और वेंडर्स के ठिकानों पर भी छापा
ED के मुताबिक छापे उन ठेकेदारों, वेंडर्स और लाइजनरों के घरों व ऑफिसों पर मारे गए जो बीज निगम से जुड़े हुए हैं। यहीं से DMF घोटाले की परतें खुल रही हैं।

DMF घोटाले में ED की छापेमारी - नकद और चांदी की बरामदगी की तस्वीर

FIR के आधार पर शुरू हुई कार्रवाई
ED ने FIR के आधार पर जांच शुरू की थी, जिसमें सरकारी अफसरों, ठेकेदारों और वेंडर्स पर DMF फंड के दुरुपयोग के गंभीर आरोप थे।

 कागजों में करोड़ों की हेराफेरी
जांच में खुलासा हुआ कि बीज निगम के जरिए DMF की भारी भरकम राशि को खर्च दिखाकर गड़बड़ी की गई। कृषि उपकरणों और बीज सप्लाई के नाम पर फर्जी ठेके दिए गए, जिनमें 40% से 60% तक कमीशन वसूला गया। यह कमीशन लाइजनरों के जरिए नेताओं और अफसरों तक पहुंचाया गया।

350 करोड़ रुपए तक की गड़बड़ी की आशंका
सिर्फ इस प्रक्रिया में ही करीब 350 करोड़ रुपए की DMF राशि के दुरुपयोग का अंदेशा जताया गया है। मामले की परतें अभी भी खुल रही हैं।

 ED पहले भी कर चुकी है बड़ी कार्रवाई
इससे पहले ED, 21.47 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर चुकी है। रायपुर की विशेष PMLA कोर्ट में 16 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत भी दायर की जा चुकी है।

 IAS अधिकारी समेत कई गिरफ्तार
अब तक निलंबित IAS रानू साहू, राज्य सेवा अधिकारी माया वॉरियर और मनोज कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 रायपुर में तीन व्यापारियों पर दबिश
3 और 4 सितंबर को रायपुर में खाद व्यापारी विनय गर्ग के शंकर नगर स्थित घर पर छापा मारा गया। लॉ विस्टा कॉलोनी में कृषि उपकरण सप्लायर पवन पोद्दार और सतपाल छाबड़ा के घर भी जांच हुई।

विज्ञापन


यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!

भिलाई में दो ठिकानों पर कार्रवाई
भिलाई-3 के वसुंधरा नगर में अन्ना एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड और शांति नगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर पर छापा पड़ा। यहाँ दस्तावेजों की गहन जांच हुई। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज़ है।

गरियाबंद के राजिम में कारोबारी के घर छापा
राजिम में कृषि यंत्र सप्लायर उगम राज कोठारी के घर और दुकान को सुबह-सुबह घेर लिया गया। दो इनोवा गाड़ियों में पहुँची टीम ने चारों तरफ से मकान सील कर दस्तावेज खंगाले।

क्या है DMF घोटाला?
ED की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरबा के डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड में टेंडर आवंटन के नाम पर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं। ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए फंड के उपयोग के नियम बदले गए।

विज्ञापन

कलेक्टर से लेकर सब इंजीनियर तक मिला कमीशन
DMF फंड के वर्क प्रोजेक्ट में कलेक्टर को 40%, CEO को 5%, SDO को 3% और सब इंजीनियर को 2% तक कमीशन मिला। फंड के खर्च के नियमों में मटेरियल सप्लाई, ट्रेनिंग और मेडिकल उपकरण जैसी नई कैटेगरी जोड़ी गई ताकि ज्यादा कमीशन वाले प्रोजेक्ट पास किए जा सकें।

575 करोड़ के घोटाले की पुष्टि कोर्ट में हुई
कोरबा में 575 करोड़ के DMF स्कैम की जांच में ये तथ्य सामने आए हैं। रायपुर कोर्ट में ACB द्वारा पेश किए गए 6,000 पेज के चालान से यह खुलासा हुआ है।


यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK