भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : थानों में खड़े कबाड़ बन चुके वाहनों को लेकर अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है।
दुर्ग जिले के थानों में वर्षों से खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। चोरी, दुर्घटना और तस्करी जैसे मामलों में जब्त किए गए करीब 40 हजार वाहन अब थानों के लिए बोझ बन चुके हैं।
1700 गाड़ियों की हो चुकी है पहचान
दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल करीब 1700 वाहनों की पहचान कर ली गई है। इनमें कुछ लावारिस हैं और कुछ कोर्ट के मुकदमों में जब्त हैं। इन वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पुलिस ने 28 पुलिस एक्ट के तहत एसडीएम कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया है/
वाहन मालिक खुद ही नहीं आ रहे सामने
ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि वाहन मालिक गाड़ी छुड़ाने की जटिल प्रक्रिया से बचते हैं। कई गाड़ियां अभी कानूनी मामलों में फंसी हुई हैं, जिनकी नीलामी न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही संभव है।
थानों में कम हो रही है जगह, व्यवस्था हो रही प्रभावित
थानों में खड़े इन वाहनों की वजह से जगह की भारी कमी हो रही है। न सिर्फ साफ-सफाई बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से थानों में खड़ी ये गाड़ियां अब आंखों में चुभने लगी हैं।
एक महीने में नहीं आया दावा तो जाएगी गाड़ी
पुलिस ने नीलामी के लिए इश्तहार भी जारी कर दिए हैं। यदि एक महीने के भीतर कोई दावा नहीं आता है, तो उन वाहनों की नीलामी कर दी जाएगी। इससे न केवल थानों में जगह खाली होगी, बल्कि पुलिसिंग में भी सुधार आएगा। साथ ही नीलामी से सरकार को अच्छा खासा राजस्व भी मिलेगा।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित! विज्ञापन
नारकोटिक्स और गौ-तस्करी वाले वाहनों पर भी कार्रवाई
इनके अलावा नारकोटिक्स और गौ-तस्करी के मामलों में जब्त वाहनों के निराकरण की प्रक्रिया भी साथ-साथ चल रही है।
समयबद्ध नीलामी से मिलेगा समाधान
जिले में कबाड़ बन चुकी इन गाड़ियों का एकमात्र समाधान यही है कि नीलामी समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए। इससे पुलिस को संसाधन और जगह दोनों मिलेंगे, और वर्षों से खड़ी गाड़ियां भी बेकार नहीं जाएंगी।
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |