भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में शुक्रवार देर रात पुलिस ने एक ऐसी कार्रवाई की, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सुपेला थाना क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार का खुलासा हुआ। रात में हुई इस दबिश से स्मृति नगर इलाके में चर्चा का माहौल बन गया।
पूरा मामला क्या है
स्मृति नगर चौकी पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून में मसाज के नाम पर गलत गतिविधियां चल रही हैं। मुखबिर की पक्की सूचना के बाद टीम तुरंत दोनों ठिकानों पर पहुंची और दबिश दी।
जांच में उजागर हुई संदिग्ध गतिविधियां
स्पा सेंटरों में पुलिस को कई संदिग्ध हालात मिले। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, दस्तावेज खंगाले गए और अवैध गतिविधियों के पुख्ता संकेत सामने आए। लोकल लोगों के मुताबिक, यहां लंबे समय से अलग-अलग तरह की आवाजाही को लेकर शंका जताई जा रही थी।
पति-पत्नी सहित तीन हिरासत में
पुलिस ने कार्रवाई में स्पा संचालिका अहिल्या सागरवंशी (36 वर्ष) और उसके पति दिग्विजय सागरवंशी को हिरासत में लिया। दोनों सिकोलाभाठा जयंती नगर, थाना मोहन नगर के रहने वाले हैं।
इसी तरह अंकुश ईखार (29 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल को भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने पर पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई हुई।
देहव्यापार की शिकायतें पहले से आ रहीं थीं
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि मसाज के नाम पर लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराने की जानकारी मिल रही थी। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई।सूत्रों का कहना है कि शहर के अन्य स्पा सेंटरों पर भी अब पुलिस की नजर है, ताकि ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लग सके।
एक मजबूत टीम ने की कार्रवाई
सीएसपी भारती मरकाम के निर्देशन में यह ऑपरेशन किया गया। टीम में उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा, महिला आरक्षक यमिता साहू, पुष्पा तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक गौरखनाथ चौधरी और आरक्षक कमल नारायण शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




