भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पत्नी और 3 साल के मासूम बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट आखिरकार एक जघन्य दोहरे हत्याकांड में बदल गई, जिसमें खुद पति ही मुख्य आरोपी निकला।
कोंडागांव के फरसगांव थाना में 22 नवंबर को आमदेव महावीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन भगवती सेठिया अपने 3 साल के बेटे वात्सल्य सेठिया के साथ 20 नवंबर से लापता है। शुरुआत में परिजनों को लगा कि भगवती कहीं परिवार के साथ घूमने गई होगी, लेकिन जब संपर्क नहीं हुआ तो दो दिन बाद पुलिस में शिकायत की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव एसपी पंकज चंद्रा के निर्देश पर तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। साइबर सेल और फरसगांव पुलिस की संयुक्त जांच में कई अहम सुराग मिले, जिनका खुलासा फरसगांव एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने किया।
डबल मर्डर का खुलासा
जांच में सामने आया कि भगवती सेठिया और उसके पति रोहित सेठिया के बीच विवाद चल रहा था। आखिरी बार महिला की बातचीत अपने पति से ही हुई थी। टेक्निकल जांच में पता चला कि महिला को तीन आरोपियों के साथ एक नीली कार में विशाखापट्नम रूट की ओर जाते हुए देखा गया था। इसके बाद पुलिस का शक गहराया और रोहित की तलाश शुरू की गई।
जांच के दौरान तीनों आरोपियों की लोकेशन हरिद्वार, करीमनगर और कोलकाता में मिली, जिससे उनकी भूमिका संदिग्ध हो गई। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पहले से रची गई थी हत्या की साजिश
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में खुलासा हुआ कि रोहित सेठिया ने पत्नी और बच्चे की हत्या की पूरी योजना पहले से बना रखी थी। इस साजिश में उसके माता-पिता और गर्लफ्रेंड बसंती प्रधान भी शामिल थे।
रोहित ने भगवती को विशाखापट्नम घूमने का झांसा दिया और दूसरे के फोन से संपर्क कर मिलने बुलाया। इसके बाद वह अपने ममेरा भाई नरेश पांडे और दोस्त मिथिलेष मरकाम के साथ पत्नी और बच्चे को लेकर ओडिशा पहुंचा।
नदी और तालाब में फेंके गए शव
ओडिशा पहुंचने के बाद भगवती सेठिया की गला घोंटकर हत्या की गई और उसके शव में पत्थर बांधकर इंद्रावती नदी में फेंक दिया गया। ओडिशा के नवरंगपुर जिले में 23 दिसंबर को महिला का शव मिला, जिसकी पहचान भगवती सेठिया के रूप में हुई।
3 साल के मासूम वात्सल्य की भी बेहद बेरहमी से हत्या की गई। बच्चे का गला दबाकर शव को तालाब में फेंक दिया गया। फिलहाल बच्चे के शव की तलाश जारी है।
गर्लफ्रेंड के दबाव में हत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रोहित की गर्लफ्रेंड बसंती प्रधान उस पर लगातार दबाव बना रही थी कि पत्नी और बच्चे को रास्ते से हटाने के बाद ही दोनों साथ रह पाएंगे। फिलहाल पैसे के लेनदेन से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है।
7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में पति रोहित सेठिया, ममेरा भाई नरेश पांडे, दोस्त मिथिलेष मरकाम, गर्लफ्रेंड बसंती प्रधान, पिता रमेश चंद्र सेठिया, मां उर्मिला सेठिया और मामा प्रभु लाल पांडे शामिल हैं।
फांसी की सजा की मांग
मृतका के परिजनों और कलार समाज के पदाधिकारियों ने इस नृशंस हत्याकांड के सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। साथ ही शासन-प्रशासन से आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की भी मांग उठी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




