विज्ञापन

Raipur Police Aarakshak Bharti 2023-24 का रिज़ल्ट जारी..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :रायपुर। लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 का परिणाम जारी कर दिया गया है। रायपुर रेंज अंतर्गत हुए इस चयन में हजारों युवाओं की उम्मीदें जुड़ी थीं और अब चयन एवं प्रतीक्षा सूची दोनों घोषित हो चुकी हैं।

Raipur Police Aarakshak Bharti 2023-24 Result IMAGE

भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह रायपुर जिले के लिए आयोजित की गई थी। इनमें आरक्षक जीडी, आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेड—टेलर) पदों की परीक्षा एवं चयन कार्यवाही पूरी की गई। इसके बाद प्रवीण्यता सूची के अनुसार चयन किया गया।

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना-रायपुर में 16 नवंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जांच के साथ शारीरिक नाप-जोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान हजारों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इसके बाद 14 सितंबर 2025 को व्यापम की लिखित परीक्षा रखी गई और उसी का परिणाम अब जारी हुआ है।

पुलिस विभाग के मुताबिक पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के तहत पूरी की गई। शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा के अंकों को मिलाकर अंतिम प्रवीण्यता सूची बनाई गई। जो अभ्यर्थी बोनस अंक के लिए मान्य प्रमाणपत्र लेकर आए थे, उनके दस्तावेज़ों की जांच के बाद नियम मुताबिक बोनस अंक भी जोड़े गए।

अब सभी अंकों के सत्यापन के बाद चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी हो गई है। चयनित उम्मीदवारों को आगे की ज्वाइनिंग प्रक्रिया और प्रशिक्षण की जानकारी अलग से दी जाएगी। अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि प्रत्येक चरण निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुआ है।

विभाग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि चयन एवं प्रतीक्षा सूची विभागीय वेबसाइट और जिला पुलिस कार्यालय में उपलब्ध है। किसी भी जानकारी या शंका के लिए भर्ती शाखा से संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J