विज्ञापन

RBI ने टाला 3 घंटे में चेक क्लीयरेंस नियम, अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक होगी प्रोसेसिंग..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चेक क्लीयरेंस को और तेज बनाने वाली फेज-2 स्कीम को फिलहाल टाल दिया है, जो 3 जनवरी 2026 से लागू होने वाली थी।

RBI की इस स्कीम के तहत बैंकों को चेक की इमेज मिलने के महज 3 घंटे के भीतर उसे अप्रूव या रिजेक्ट करना था। लेकिन अब इस नियम को आगे की तारीख तक पोस्टपोन कर दिया गया है।

RBI Cheque Clearance Rule Update Image

RBI ने 24 दिसंबर को जारी सर्कुलर में साफ किया कि फिलहाल फेज-1 ही लागू रहेगा। इसके अनुसार चेक प्रेजेंटेशन विंडो यानी चेक जमा करने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

वहीं, बैंक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच चेक को कंफर्म या रिजेक्ट कर सकेंगे। यानी चेक की प्रोसेसिंग तय समय सीमा में ही की जाएगी।

फेज-1 में क्या बदलाव किए गए थे?
RBI ने चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) के तहत ‘कंटीन्यूअस क्लीयरेंस एंड सेटलमेंट’ (CCS) सिस्टम लागू किया था। इसका उद्देश्य पुराने बैच सिस्टम को खत्म कर चेक क्लीयरेंस की प्रक्रिया को तेज करना था।

फेज-1 की शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 से हुई थी। पहले चेक क्लीयर करने के लिए तय समय पर बैच बनाए जाते थे, लेकिन अब यह व्यवस्था खत्म कर दी गई।

अब बैंक चेक को स्कैन करते हैं और उसकी इमेज तुरंत क्लीयरिंग हाउस को भेज देते हैं। यानी चेक बैंक में आते ही उसकी प्रोसेसिंग शुरू हो जाती है।

जिस बैंक का चेक होता है, उसे इमेज मिलते ही उसका रिव्यू करना होता है। अगर तय समय में बैंक कोई जवाब नहीं देता, तो चेक को अपने आप अप्रूव मान लिया जाता है।

फेज-2 में क्या होने वाला था?
फेज-2 का मकसद चेक क्लीयरेंस को रियल टाइम के करीब लाना था। इसके तहत बैंकों को चेक की इमेज मिलने के 3 घंटे के भीतर फैसला लेना अनिवार्य था।

अगर बैंक 3 घंटे में कोई एक्शन नहीं लेता, तो सिस्टम अपने आप चेक पास कर देता और पैसा ट्रांसफर हो जाता। इससे ग्राहकों को उसी दिन या बहुत कम समय में चेक की रकम मिलने की सुविधा हो जाती।

हालांकि, RBI ने स्पष्ट किया है कि फेज-2 को लागू करने की नई तारीख की घोषणा बाद में अलग से की जाएगी।

चेक रिजेक्शन से बचने के लिए 4 जरूरी बातें

1) तारीख सही होनी चाहिए

2) पेमेंट लेने वाले के नाम या रकम में कोई ओवर राइटिंग नहीं होनी चाहिए

3) चेक पर साइन बैंक के रिकॉर्ड से मैच होना जरूरी है

4) रकम को शब्दों और अंकों में एकसमान रखें

5) चेक की सारी जानकारी सही-सही भरें ताकि चेक रिजेक्ट न हो।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J