छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बेहद चिंता जनक मामला सामने आया है। यहां लछनपुर गांव के मिडिल स्कूल में 84 बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसे जाने का आरोप है।
घटना 29 जुलाई मंगलवार की है। स्कूल में दोपहर का मध्यान्ह भोजन तैयार था। तभी एक आवारा कुत्ता किचन के पास पहुंचा और सब्जी को मुंह मार गया। कुछ बच्चों ने ये देखा और तुरंत शिक्षकों को बताया।
शिक्षकों ने जय लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की महिलाओं को उस सब्जी को बच्चों को न देने की सख्त हिदायत दी। लेकिन महिला समूह की सदस्य यह कहती रहीं कि कुत्ते ने खाना नहीं जूठा किया।
विज्ञापन
इसके बाद वही खाना 84 बच्चों को परोस दिया गया। जब बच्चों ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो नाराज पालक स्कूल पहुंच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल समिति के साथ की पूछताछ।
पूरी बात सामने आने पर पालक और ग्रामीण पास के अस्पताल ले गए, जहां प्रभारी डॉक्टर वीणा वर्मा ने ऐहतियातन 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का डोज लगाया।
इस गंभीर घटना को देखते हुए 2 अगस्त को एसडीएम दीपक निकुंज, बीईओ नरेश वर्मा समेत कई अधिकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों, पालकों, शिक्षकों और समिति सदस्यों के बयान दर्ज किए और स्कूल का खाना भी चखा।
इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराज़गी है। उन्होंने दोषी महिला समूह को हटाने की मांग की है।
स्थानीय विधायक संदीप साहू ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और जांच की मांग की है।
एसडीएम दीपक निकुंज ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक महिला समूह की सदस्य जांच में शामिल नहीं हुई हैं।
इस बीच डॉक्टर वीणा वर्मा ने खुलासा किया कि गांव के जनप्रतिनिधि और पालकों ने बच्चों को एहतियातन डोज देने का दबाव बनाया, जिसके बाद बीएमओ के निर्देश पर 78 बच्चों को एंटी-रेबीज लगाया गया।
यह भी पढ़े
-भिलाई में प्लांट में महिला मजदूर ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी..
जानकारी के अनुसार, जय लक्ष्मी स्व-सहायता समूह बीते 15 सालों से स्कूल में मध्यान्ह भोजन बना रहा है। घटना के वक्त समूह की अध्यक्ष गंगा बाई साहू, दौना बाई साहू, सोनीया साहू, खिलेश्वरी साहू और मीणा साहू मौजूद थीं।
📢 ऐसी घटनाएं बच्चों की सेहत और विश्वास दोनों पर चोट हैं।
🙏 सरकार और प्रशासन से अपील है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
📰 ऐसी ही ज़मीनी खबरों के लिए जुड़े रहिए 'भिलाई की पत्रिका' के साथ।
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..
यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |