भिलाई की पत्रिका:अंबिका विहार कॉलोनी में 10 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत ने सबको हिला कर रख दिया है। परिवार का कहना है कि उनके बेटे की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है।
घटना 31 जुलाई की है। सैयद नांगलोई स्थित निगम विद्यालय में पढ़ने वाला बच्चा पांचवीं कक्षा का छात्र था और माता-पिता के साथ अंबिका विहार कॉलोनी में रहता था। उस दिन तेज बारिश के चलते बच्चा स्कूल नहीं गया। माता-पिता दोनों काम पर निकल गए थे और बड़ा भाई आगरा के एक आवासीय विद्यालय में पढ़ता है।
शाम को जब माता-पिता घर लौटे, तो बाहर लोगों की भीड़ जमा थी। अंदर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा घर में लोहे की पाइप से चुन्नी के सहारे लटका हुआ था। पास में उसका मोबाइल पड़ा था, जिस पर Free Fire गेम चालू था।
परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है। पिता का कहना है कि घर में रखे सामान की तलाशी लेने पर पता चला कि तीन लाख रुपये की नकदी गायब है, जिसे बच्चे की मां ने साड़ी में छुपाकर रखा था। उनका शक है कि बच्चा शायद पानी पीने घर से बाहर निकला और उसी वक्त कोई चोर घर में घुसा।
हो सकता है कि चोर रुपये निकाल रहा था और बच्चा उसे देख बैठा, जिससे बचने के लिए उसने बच्चे की हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या जैसा दिखाने के लिए पाइप से लटका दिया।
विज्ञापन
पिता ने यह भी साफ कहा कि उनके बेटे को मोबाइल गेम की कोई लत नहीं थी। मोबाइल सिर्फ इनकमिंग कॉल के लिए इस्तेमाल होता था और वह रिचार्ज तक नहीं था।
पुलिस ने बच्चे के शरीर की जांच में किसी भी तरह की बाहरी चोट का निशान नहीं पाया है। पुलिस ने धारा 194 (आत्महत्या के लिए उकसाने की जांच) के तहत केस दर्ज कर लिया है और आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।
हालांकि पुलिस का कहना है कि मोबाइल जांच में सामने आया है कि बच्चा 11 घंटे से मोबाइल पर सक्रिय था — जिसमें 7 घंटे Free Fire गेम और 4 घंटे यूट्यूब पर बिताए गए।
विज्ञापन
लेकिन परिवार इस दावे को पूरी तरह खारिज कर रहा है। पिता का कहना है कि मोबाइल रिचार्ज ही नहीं था, तो गेम खेलने का सवाल ही नहीं उठता।
🔸 घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। इलाके में इस घटना को लेकर नाराजगी है और लोगों ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है।
🙏 अगर आपके घर में भी बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो सतर्क रहें। ऐसे मामलों से सबक लेना ज़रूरी है।
📢 बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें – 'भिलाई की पत्रिका' के साथ।
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..
यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK