भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में आसमान से गिरी आफत ने कई घरों का चिराग बुझा दिया। पेंड्रा और कोरबा में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गर्भवती महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
घटना विस्तार से
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोलबिरा गांव में बिजली गिरने से एक युवक और युवती की मौत हो गई। दोनों की लाश पेड़ के नीचे मिली। मृतक युवक की पहचान अंडी गांव के कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है, जबकि युवती मझगवा गांव की रहने वाली थी।
दोनों शुक्रवार शाम से लापता थे। परिजन तलाश में जुटे थे, तभी जंगल की ओर गए ग्रामीणों को शनिवार को उनके शव पेड़ के नीचे मिले। ग्रामीणों के अनुसार, तेज बारिश और गरज-चमक के बीच दोनों पेड़ के नीचे खड़े थे और उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
वहीं कोरबा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पति-पत्नी पर बिजली गिरी। पति प्रवीण कुमार मरावी (24) की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी कीर्ति मरावी (22), जो छह माह की गर्भवती है, गंभीर रूप से घायल है। दोनों उतरता गांव के लौतना पारा के रहने वाले हैं। इनकी शादी को अभी सिर्फ छह महीने ही हुए थे।
मौसम अलर्ट और आंकड़े
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। आज पूरे 33 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में अब तक 12 सितंबर तक 1018.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 2% कम है। अगस्त को छोड़कर अब तक मानसून सामान्य रहा है।
पिछले 24 घंटे में बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश दर्ज की गई। कांकेर जिले के चारामा में 82 मिमी पानी बरसा। शुक्रवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 34°C बिलासपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.2°C दुर्ग में दर्ज किया गया।
बारिश के आंकड़ों में देखें तो बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 1367.4 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 52% अधिक है। वहीं बेमेतरा में सिर्फ 475.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 50% कम है।
बाढ़ की मार अब भी बरकरार
पिछले हफ्ते उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। बस्तर संभाग के कई पुल टूट गए, 200 से ज्यादा घर ढह गए। नदियां-नाले उफान पर आ गए थे। प्रभावितों को राहत शिविरों में रखा गया। फिलहाल हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में दिक्कतें अब भी जारी हैं।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे