भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में हुए चार हत्याओं के मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया। खरसिया ठुसेकेला गांव की इस वारदात का पुलिस ने महज़ 48 घंटे में खुलासा कर दिया।
IG डॉ. संजीव शुक्ला और SP दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में की गई इस जांच में सामने आया कि यह दिल दहला देने वाला कांड पड़ोसी की रंजिश और चरित्र शंका की वजह से हुआ।
कैसे हुआ खुलासा?
11 सितंबर को गांव के लोगों ने खरसिया पुलिस को सूचना दी कि बुधराम उरांव के घर से खून के धब्बे और बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी प्रभात पटेल सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं।
जांच में घर के बाड़ी में खाद के गड्ढे से बुधराम उरांव (42), पत्नी सहोद्रा (37), बेटा अरविंद (12) और बेटी शिवांगी (5) के शव बरामद हुए। सभी की धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई।
हत्या का कारण
पड़ोसी लकेश्वर पटैल ने नाबालिग साथी के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। राजमिस्त्री का काम करने वाला लकेश्वर, बुधराम की जमीन खरीदना चाहता था लेकिन इनकार मिलने पर रंजिश पाल ली।
करीब छह माह पहले चोरी की घटना और चरित्र शंका ने विवाद को और बढ़ा दिया। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने 9 सितंबर की रात नाबालिग के साथ मिलकर पूरे परिवार को सोते समय मौत के घाट उतार दिया।
लाश छुपाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपियों ने शवों को घर के भीतर दफनाने की कोशिश की, लेकिन जमीन कठोर होने से गड्ढा नहीं खोद पाए। इसके बाद शवों को घसीटकर बाड़ी ले गए और खाद के गड्ढे में डाल दिया।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
पुलिस की सख्ती
पुलिस ने आरोपियों से घटनास्थल पर री-क्रिएशन कराया। आरोपी की निशानदेही पर टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा और खून से सने कपड़े जब्त किए गए। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे