भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : (यूपी) मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मां ने अपने 15 दिन के मासूम बच्चे को रोते देखकर फ्रिज में रख दिया और खुद गहरी नींद में सो गई। इस घटना से घरवालों के होश उड़ गए।
परिजनों ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो वे भागकर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही देखा कि मासूम फ्रिज में रखा हुआ है। तुरंत बच्चे को निकाला गया। जब घरवालों ने मां से पूछा कि ऐसा क्यों किया? तो उसका जवाब सुनकर सब हैरान रह गए। उसने कहा– “बच्चा रो रहा था, सो नहीं रहा था… इसलिए मैंने उसे फ्रिज में रख दिया।
परिवार ने शुरुआत में महिला को झाड़-फूंक करवाने के लिए एक बाबा के पास ले गए। लेकिन हालत नहीं सुधरी तो डॉक्टर के पास पहुंचाया गया।
डॉक्टर कार्तिकेय गुप्ता ने बताया कि महिला को पोस्टपार्टम साइकोसिस नामक मानसिक बीमारी है। यह रोग बच्चे के जन्म के बाद करीब 5% महिलाओं में देखा जाता है। इसमें मरीज को शक और वहम होने लगता है। स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि मां अपने बच्चे या खुद को भी नुकसान पहुंचा सकती है।
डॉक्टर ने चेतावनी दी कि इस बीमारी को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। परिवार वालों ने इसे ऊपरी चक्कर मानकर 15 दिन गंवा दिए। अगर समय रहते इलाज न होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
क्या होता है पोस्टपार्टम साइकोसिस ?
पोस्टपार्टम साइकोसिस(प्रसवोत्तर मनोविकृति) बच्चे के जन्म के तुरंत बाद होने वाली एक गंभीर मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति वास्तविकता से संपर्क खो देता है, मतिभ्रम (hallucinations) और भ्रम (delusions) का अनुभव करता है, और स्वयं को या अपने बच्चे को नुकसान पहुँचाने के विचार आ सकते हैं। यह प्रसवोत्तर अवसाद या "बेबी ब्लूज़" से बहुत अलग है और एक चिकित्सा आपातकाल माना जाता है, जिसका तुरंत इलाज आवश्यक है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
ऐसे मामलों को नजरअंदाज न करें। मानसिक स्वास्थ्य को समझें और समय पर डॉक्टर से संपर्क करें।आपका छोटा सा शेयर किसी की जिंदगी बचा सकता है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे