भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : फ्रिज का दरवाजा खुला और धमाका हो गया!
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक 14 साल के बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। जैसे ही उसने घर का फ्रिज खोला, जोरदार धमाका हुआ और उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। पड़ोसियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके चेहरे की 108 हड्डियां क्रैक हो चुकी थीं। ढाई घंटे के ऑपरेशन के बाद उसकी जान बचाई जा सकी। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है।
यह कोई पहला मामला नहीं है। मार्च 2025 में राजस्थान के सिरोही जिले में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां फ्रिज से सामान निकालते वक्त कंप्रेसर ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई थी।
फ्रिज में ब्लास्ट क्यों होता है?
एक्सपर्ट बताते हैं कि अधिकतर मामलों में कंप्रेसर में खराबी या गैस लीक ही हादसे की वजह बनती है।
कटनी केस में 15 साल पुराना फ्रिज इस्तेमाल हो रहा था। ऐसे पुराने फ्रिज में कंप्रेसर, थर्मोस्टेट और वायरिंग कमजोर हो जाते हैं। बच्चे ने जैसे ही दरवाजा खोला, संभव है कि स्पार्क बना हो और गैस के संपर्क में आते ही धमाका हो गया हो।
फ्रिज में ब्लास्ट के मुख्य कारण
फ्रिज खुद नहीं फटता, बल्कि उसके पीछे लगे कंप्रेसर में तकनीकी खराबी से विस्फोट होता है। लगातार उपयोग या फ्रिज में अधिक बर्फ जमने से गैस का फ्लो रुक जाता है, जिससे कॉइल्स गर्म होकर दबाव बढ़ा देती हैं और ब्लास्ट हो जाता है।
फ्रिज के अंदर ठंडक के लिए आइसोब्यूटेन (R-600a) जैसी ज्वलनशील गैस का उपयोग होता है। यदि यह गैस लीक होकर कमरे में जमा हो जाए और स्पार्क लगे तो धमाका संभव है।
पुराने या खराब फ्रिज में यह खतरा ज्यादा रहता है, क्योंकि उनकी वायरिंग कमजोर हो जाती है और गैस कंट्रोल सिस्टम सही नहीं चलता।
फ्रिज इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानियां
फ्रिज को हमेशा वेंटिलेशन वाले स्थान पर रखें।
पीछे की कॉइल्स साफ रखें, ताकि गर्मी बाहर निकल सके।
प्लग या वायर में ढीलापन हो तो तुरंत रिपेयर कराएं।
ओवरलोड न करें, ताकि गैस फ्लो बाधित न हो।
पुराने फ्रिज में रेगुलर सर्विसिंग करवाना न भूलें।
कब समझें कि सर्विसिंग की जरूरत है
फ्रिज में ओवरहीटिंग, जलने की गंध, तेज आवाज, या दरवाजे पर झटका लगना – ये सभी संकेत हैं कि सर्विस का समय आ गया है।
इसके अलावा –
फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जमना
फ्रिज देर से ठंडा होना
गैस लीक या सीटी जैसी आवाज आना
– इन संकेतों को कभी नजरअंदाज न करें।
बेहतर मेंटेनेंस के लिए जरूरी टिप्स
फ्रिज की उम्र बढ़ाने और ब्लास्ट जैसी घटनाओं से बचने के लिए साल में एक बार सर्विसिंग कराना जरूरी है। इससे कंप्रेसर और गैस सिस्टम सही रहते हैं और किसी बड़ी खराबी से पहले समस्या पकड़ में आ जाती है।पुराने या अधिक उपयोग वाले फ्रिज की सर्विसिंग थोड़ी जल्दी करवाना बेहतर होता है।
तापमान कितना होना चाहिए
रेफ्रिजरेटर का तापमान 2°C से 5°C और फ्रीजर का -15°C से -18°C के बीच रखना सुरक्षित है। बहुत कम तापमान रखने से कूलिंग सिस्टम पर ओवरलोड बढ़ता है, जिससे गैस प्रेशर असामान्य होकर खतरा पैदा कर सकता है।
क्या 24 घंटे फ्रिज चलाने से खतरा है?
नहीं, फ्रिज को 24 घंटे चलाना सामान्य है। लेकिन यदि उसकी मेंटेनेंस में लापरवाही, वेंटिलेशन स्पेस की कमी या कॉइल्स पर धूल जमना जैसी स्थिति हो तो खतरा बढ़ सकता है।
फ्रिज मेंटेनेंस के 12 टिप्स”
फ्रिज वेंटिलेशन वाली जगह पर रखें।
रेगुलर सफाई करें।
ड्रिप ट्रे और वाटर ड्रेन साफ रखें।
हर महीने कॉइल साफ करें।
डोर सील खराब हो तो बदलें।
क्लाइमेट के अनुसार टेम्परेचर बदलें।
फ्रिज में गर्म खाना न रखें।
फ्रिज को ओवरलोड न करें।
बाहर जाने पर फ्रिज बंद करें।
साल में एक बार सर्विसिंग कराएं।
गैस प्रेशर, कंप्रेसर चेक कराएं।
बोर्ड, पावर सप्लाई चेक कराएं।
फ्रिज से जुड़ी सावधानी फ्रिज दीवार से थोड़ा दूर रखें।
इसे एक्सटेंशन बोर्ड से न चलाएं।
हमेशा पावर प्लग यूज करें।
फ्रीजर में मोटी बर्फ न जमने दें।
दरवाजा बार-बार न खोलें।
बार-बार ऑन-ऑफ न करें।
वोल्टेज फ्लक्चुएशन रोकें।
फ्रिज में स्टेबलाइजर लगाएं।
गैस लीक स्मेल आने पर तुरंत बंद करें।
फ्रिज को गैस स्टोव के पास न रखें।
फ्रिज के पास ज्वलनशील चीजें न रखें।
बच्चों को फ्रिज से न खेलने दें।
एक्सपर्ट बताते हैं कि अधिकतर मामलों में कंप्रेसर में खराबी या गैस लीक ही हादसे की वजह बनती है।
कटनी केस में 15 साल पुराना फ्रिज इस्तेमाल हो रहा था। ऐसे पुराने फ्रिज में कंप्रेसर, थर्मोस्टेट और वायरिंग कमजोर हो जाते हैं। बच्चे ने जैसे ही दरवाजा खोला, संभव है कि स्पार्क बना हो और गैस के संपर्क में आते ही धमाका हो गया हो।
फ्रिज में ब्लास्ट के मुख्य कारण
फ्रिज खुद नहीं फटता, बल्कि उसके पीछे लगे कंप्रेसर में तकनीकी खराबी से विस्फोट होता है। लगातार उपयोग या फ्रिज में अधिक बर्फ जमने से गैस का फ्लो रुक जाता है, जिससे कॉइल्स गर्म होकर दबाव बढ़ा देती हैं और ब्लास्ट हो जाता है।
फ्रिज के अंदर ठंडक के लिए आइसोब्यूटेन (R-600a) जैसी ज्वलनशील गैस का उपयोग होता है। यदि यह गैस लीक होकर कमरे में जमा हो जाए और स्पार्क लगे तो धमाका संभव है।
पुराने या खराब फ्रिज में यह खतरा ज्यादा रहता है, क्योंकि उनकी वायरिंग कमजोर हो जाती है और गैस कंट्रोल सिस्टम सही नहीं चलता।
फ्रिज इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानियां
फ्रिज को हमेशा वेंटिलेशन वाले स्थान पर रखें।
पीछे की कॉइल्स साफ रखें, ताकि गर्मी बाहर निकल सके।
प्लग या वायर में ढीलापन हो तो तुरंत रिपेयर कराएं।
ओवरलोड न करें, ताकि गैस फ्लो बाधित न हो।
पुराने फ्रिज में रेगुलर सर्विसिंग करवाना न भूलें।
कब समझें कि सर्विसिंग की जरूरत है
फ्रिज में ओवरहीटिंग, जलने की गंध, तेज आवाज, या दरवाजे पर झटका लगना – ये सभी संकेत हैं कि सर्विस का समय आ गया है।
इसके अलावा –
फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जमना
फ्रिज देर से ठंडा होना
गैस लीक या सीटी जैसी आवाज आना
– इन संकेतों को कभी नजरअंदाज न करें।
बेहतर मेंटेनेंस के लिए जरूरी टिप्स
फ्रिज की उम्र बढ़ाने और ब्लास्ट जैसी घटनाओं से बचने के लिए साल में एक बार सर्विसिंग कराना जरूरी है। इससे कंप्रेसर और गैस सिस्टम सही रहते हैं और किसी बड़ी खराबी से पहले समस्या पकड़ में आ जाती है।पुराने या अधिक उपयोग वाले फ्रिज की सर्विसिंग थोड़ी जल्दी करवाना बेहतर होता है।
तापमान कितना होना चाहिए
रेफ्रिजरेटर का तापमान 2°C से 5°C और फ्रीजर का -15°C से -18°C के बीच रखना सुरक्षित है। बहुत कम तापमान रखने से कूलिंग सिस्टम पर ओवरलोड बढ़ता है, जिससे गैस प्रेशर असामान्य होकर खतरा पैदा कर सकता है।
क्या 24 घंटे फ्रिज चलाने से खतरा है?
नहीं, फ्रिज को 24 घंटे चलाना सामान्य है। लेकिन यदि उसकी मेंटेनेंस में लापरवाही, वेंटिलेशन स्पेस की कमी या कॉइल्स पर धूल जमना जैसी स्थिति हो तो खतरा बढ़ सकता है।
फ्रिज मेंटेनेंस के 12 टिप्स”
फ्रिज वेंटिलेशन वाली जगह पर रखें।
रेगुलर सफाई करें।
ड्रिप ट्रे और वाटर ड्रेन साफ रखें।
हर महीने कॉइल साफ करें।
डोर सील खराब हो तो बदलें।
क्लाइमेट के अनुसार टेम्परेचर बदलें।
फ्रिज में गर्म खाना न रखें।
फ्रिज को ओवरलोड न करें।
बाहर जाने पर फ्रिज बंद करें।
साल में एक बार सर्विसिंग कराएं।
गैस प्रेशर, कंप्रेसर चेक कराएं।
बोर्ड, पावर सप्लाई चेक कराएं।
फ्रिज दीवार से थोड़ा दूर रखें।
इसे एक्सटेंशन बोर्ड से न चलाएं।
हमेशा पावर प्लग यूज करें।
फ्रीजर में मोटी बर्फ न जमने दें।
दरवाजा बार-बार न खोलें।
बार-बार ऑन-ऑफ न करें।
वोल्टेज फ्लक्चुएशन रोकें।
फ्रिज में स्टेबलाइजर लगाएं।
गैस लीक स्मेल आने पर तुरंत बंद करें।
फ्रिज को गैस स्टोव के पास न रखें।
फ्रिज के पास ज्वलनशील चीजें न रखें।
बच्चों को फ्रिज से न खेलने दें।
Comment
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




