भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई।यहां जीआरपी दुर्ग ने एक नाबालिग लड़का और लड़की को पकड़ा, जो दिल्ली भागने की तैयारी में थे। दोनों स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो मामला और गंभीर निकला। पता चला कि दोनों पिछले एक महीने से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे और घर से भागकर किराए के मकान में रह रहे थे।
जीआरपी ने दोनों को चाइल्ड लाइन दुर्ग के सुपुर्द कर दिया। बाद में उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को अलग-अलग आश्रय गृह भेज दिया गया।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि नाबालिग युवती को बालिका गृह राजनांदगांव भेजा गया है, जबकि नाबालिग युवक को दुर्ग के आश्रय गृह में रखा गया है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, युवक दिल्ली का रहने वाला मुस्लिम किशोर है, जबकि युवती दुर्ग की रहने वाली हिंदू नाबालिग है। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद युवक दुर्ग आया और दोनों ने मिलकर कातुलबोड इलाके में किराए का मकान लिया।
बताया गया कि दोनों होटल में काम करते थे ताकि किराया चुका सकें। मगर पैसे की तंगी के कारण युवक ने युवती को लेकर दिल्ली जाने का फैसला किया, जहां उसकी मां रहती है।
मंगलवार सुबह जब दोनों दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने दुर्ग स्टेशन पहुंचे, तो जीआरपी की नजर उन पर पड़ गई। पूछताछ में जब उनकी उम्र सामने आई तो दोनों को तुरंत चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया।
दिल्ली भागने की फिराक में पकड़े गए नाबालिग प्रेमी जोड़े! दुर्ग में किराए के पैसे खत्म, मकान छोड़ स्टेशन पहुंचे – इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती”
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




