भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई के एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात ने व्यापारियों को सतर्क कर दिया है। खरीदारी के बहाने आई एक महिला ने ऐसी चालाकी दिखाई कि दुकानदार को भनक तक नहीं लगी और सोने के टॉप्स गायब हो गए।
मामला नेवई थाना क्षेत्र के रिसाली स्थित उपहार ज्वेलर्स का है। यहां खरीदारी के लिए पहुंची एक महिला ने सोने के टॉप्स देखने की इच्छा जताई। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही दुकानदार कैलकुलेटर लेने के लिए पीछे मुड़ा, महिला ने फुर्ती से टॉप्स छिपा लिए।
दुकान संचालक सुजल जैन, निवासी महावीर कॉलोनी दुर्ग, ने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब एक बजे महिला दुकान पर आई थी और टॉप्स को हाथ में लेकर देखने लगी। वह पसंद करने का नाटक करती रही।
इसी दौरान दुकानदार जैसे ही कुछ पल के लिए कैलकुलेटर लेने पीछे गया, महिला ने एक जोड़ी सोने के टॉप्स चोरी कर लिए। कुछ देर बाद वह “थोड़ी देर में आती हूं” कहकर दुकान से बाहर निकल गई।
महिला के जाने के बाद जब सोने के डिब्बे का वजन मिलान किया गया, तो एक जोड़ी टॉप्स कम पाए गए। चोरी हुए टॉप्स का वजन करीब 4 ग्राम बताया गया है, जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपए आंकी गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान सूचना मिली कि घटना के समय एक महिला बैगनी रंग की स्कूटी क्रमांक CG 07 BV 6149 से घूमती नजर आई थी और चोरी किए गए टॉप्स बेचने की फिराक में थी।
इस सूचना पर पुलिस ने संदेही महिला संगीता कोठारी (31 वर्ष), निवासी ग्राम खोला भिलाई, को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 4 ग्राम का सोने का टॉप्स बरामद किया और स्कूटी को भी जब्त कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




