भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : अब बिजली की शिकायतों के लिए रायपुर नहीं जाना होगा, समाधान यहीं मिलेगा!
भिलाई और आसपास के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। अब छोटी-बड़ी बिजली समस्याओं के निराकरण के लिए रायपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।विद्युत नियामक आयोग ने स्थानीय स्तर पर ही उपभोक्ता शिकायतों को सुलझाने के लिए फोरम का गठन कर दिया है।
हर क्षेत्र के लिए नियुक्त हुए अध्यक्ष
टाउनशिप क्षेत्र की शिकायतों के लिए बीएसपी के रिटायर्ड डीजीएम अनिल चौहान को फोरम का अध्यक्ष बनाया गया है।वहीं दुर्ग, बालोद और बेमेतरा क्षेत्र के लिए सीएसपीडीसीएल के रिटायर्ड इंजीनियर पीवी सजीव को यह जिम्मेदारी दी गई है।इनका कार्यकाल तीन साल का होगा, जो 25 सितंबर से शुरू होगा।
टाउनशिप क्षेत्र के अध्यक्ष को बीएसपी प्रबंधन कार्यालय उपलब्ध कराएगा।
दुर्ग डिवीजन के अध्यक्ष के लिए सीएसपीडीसीएल कार्यालय का प्रबंध करेगा।
इसके साथ ही, जेएसपीएल फोरम के अध्यक्ष के रूप में रिटायर्ड सीजीएम संदीप नंदनवार को नियुक्त किया गया है।
2020 में बना था नियम, अब आया अमल में
दरअसल, केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने 2020 में यह नियम बनाया था कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए क्षेत्रीय स्तर पर फोरम बनाए जाएं।अब छत्तीसगढ़ के 8 जोनों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
थ्री फेज कनेक्शन की रही बड़ी समस्या
टाउनशिप क्षेत्र के उपभोक्ता लंबे समय से थ्री फेज कनेक्शन को लेकर परेशान थे।आवेदन देने के बावजूद, प्रबंधन कभी लोड की कमी तो कभी तकनीकी कारणों का हवाला देकर कनेक्शन देने में टालमटोल करता रहा।अब जब फोरम गठित हो गया है, तो प्रबंधन को हर देरी का ठोस कारण देना होगा।
(भिलाई जैसे औद्योगिक शहर में थ्री फेज कनेक्शन जरूरी है, यहां हर घर और दुकान में बिजली का उपयोग अधिक है)
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की पहल
अब आम जनता को अपनी बात कहने के लिए एक स्थानीय मंच मिल गया है।
ऐसी ही जन-हित की लोकल खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। यह खबर शेयर कर अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक बनाएं।
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |