विज्ञापन

1 नवंबर से Aadhaar में बड़ा बदलाव! अब घर बैठे कर सकेंगे पूरा अपडेट, जानिए नए नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : अब आधार कार्ड अपडेट करना होगा और आसान!

अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है। 1 नवंबर 2025 से UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार से जुड़े तीन बड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है। अब आधार अपडेट करवाने के लिए आपको नामांकन केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। ये पूरा काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे।
Aadhaar Card New Rules – Ghar baithe kare update, jaaniye 1 November se badalne wale 3 bade niyam

अब घर बैठे करें Aadhaar अपडेट
UIDAI के नए नियमों के अनुसार, अब आप अपने नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां ऑनलाइन ही अपडेट कर पाएंगे।
पहले ये सुविधा सिर्फ केंद्रों पर मिलती थी, लेकिन अब सरकारी दस्तावेजों जैसे पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड से ऑटो वेरिफिकेशन किया जाएगा। इससे प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा तेज़, आसान और सुरक्षित हो जाएगी।

आधार अपडेट की नई फीस तय
अब UIDAI ने अलग-अलग सेवाओं के लिए नए शुल्क तय किए हैं —
• नाम, पता या मोबाइल नंबर अपडेट – ₹75
• फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो अपडेट – ₹125
• बच्चों (5–7 साल और 15–17 साल) के बायोमेट्रिक अपडेट – मुफ्त
• ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट – 14 जून 2026 तक मुफ्त, इसके बाद ₹75
• आधार प्रिंट निकालने की फीस – ₹40
• घर पर नामांकन सेवा – पहले व्यक्ति के लिए ₹700, और उसी पते पर हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए ₹350

आधार–पैन लिंक करना अनिवार्य
UIDAI ने यह भी साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर 2025 तक सभी पैन धारकों को अपने पैन को आधार से लिंक करना होगा।
अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय (Inactive) हो जाएगा।
नए पैन आवेदनों के लिए भी अब आधार वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है।

 KYC प्रक्रिया अब और आसान
अब बैंकों और वित्तीय संस्थानों में KYC की प्रक्रिया पहले से सरल कर दी गई है।
UIDAI ने आधार OTP, वीडियो KYC या सामने-सामने वेरिफिकेशन जैसे विकल्प दिए हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया अब पेपरलेस और फास्ट हो गई है।

 क्या मिलेगा फायदा?
इन नए नियमों से आम नागरिकों को कई फायदे होंगे –
• समय की बचत
• केंद्रों पर लाइन में लगने की जरूरत खत्म
• प्रक्रिया होगी सुरक्षित और डिजिटल
• अपडेट में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J